IPL 2025, RCB vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी. ये भिड़ंत गुरुवार, 10 अप्रैल को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी और शानदार फॉर्म में है.
RCB ने मुंबई इंडियंस को 12 रन, जबकि दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से मात दी थी. इस सीजन दिल्ली की टीम अब तक अजेय रही है और लगातार तीनों में शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, आरसीबी ने 4 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट.
बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर आमतौर पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाते देखा गया है और यहां खूब चौकों-छक्कों की बरसात होती है. हालांकि, मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. यहां टॉस अहम रोल निभाता है औ र टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
आईपीएल में एम चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक कुल 95 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं, जबकि रन चेज करने वाली टीम ने 50 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 171 रन का है. SRH ने इसी मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था. वहीं सबसे छोटा स्कोर 82 रनों का है.
RCB vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MS Dhoni नहीं, ये खिलाड़ी हैं CSK की लगातार खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह