IPL 2025: मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा क्वालीफायर 2 मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वो इस मैच में पंजाब के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और केवल 8 रन ही बना पाए थे. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन रोहित शर्मा का एक वीडियो ड्रेसिंग रूम से वायरल हो रहा है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में टीम के लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा रोहित शर्मा से उनके एक बल्ले की मांग करते हैं. इसके जवाब में रोहित शर्मा उन्हें कहते हैं कि मेरे पास कोई बैट नहीं है अब 6 बैट थे वो अब नहीं हैं. इसके बाद रोहित अपना किट बैग भी खोलकर दिखाते हैं जिसमें एक भी बल्ला नहीं होता है. रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पिछली बार KKR को दिलाई थी ट्रॉफी, इस बार भी फाइनल खेल रहे 6 खिलाड़ी