Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement After Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ट्रॉफी देखना चाहते हैं. हालांकि, यह चैंपियंस ट्रॉफी दो भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित और विराट अपनी हालिया फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद से इनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित और विराट?
भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले एक साल से खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद, रणजी ट्रॉफी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विराट महज 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित दो पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके.
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवरों के फॉर्मेट में उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. फैंस के बीच भी उनके रिटायरमेंट की चर्चा शुरू हो गई है.
Break🚨 Champions Trophy could be the last assignment of Rohit and Virat
— @imsajal (@sajalsinha4) February 3, 2025
PS: Performance of both of them can change above breaking (1st hand source)
I think both should retire after Champions trophy and from IPL as well and Play all round the world League , Just to promote them and enjoy.
— Shashank .S. Singh (@growalerts) February 3, 2025
इन वजहों से ले सकते हैं संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को वनडे का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 2027 में खेलना है. टूर्नामेंट शुरू होने में काफी समय है और इसको देखते हुए सिलेक्टर्स निश्चित रूप से रोहित और विराट की जगह नए खिलाड़ियों की तलाश में ही होंगे. 2027 में रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे, जबकि विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में BCCI टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती हैं.
श्रीलंका के खिलाफ खेला आखिरी वनडे
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब तक भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेले हैं. पिछले साल, उन्होंने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. इस सीरीज में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक थे. वहीं, कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनके बल्ले से केवल 58 रन निकले.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच टिकट बुकिंग में हाहाकार! कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट, देखते रह गए 1.5 लाख से ज्यादा फैंस