---Advertisement---

क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर तय नहीं है रोहित शर्मा की कप्तानी, रेस में शामिल हुए कोहली समेत 2 और नाम?

आईपीएल सीज़न-18 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी हो सकता है. लेकिन टीम के इसी सेलेक्शन को लेकर बड़ी खबर अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर कप्तान की भूमिका में नहीं दिखेंगे. पढ़ें पूरी खबर ...

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बावजूद, भले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने से इनकार कर दिया हो. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के अगले इंटरनेशनल टेस्ट दौरे पर रोहित शर्मा टीम की कमान संभावते नहीं दिखेंगे. दरअसल भारतीय टेस्ट टीम में अब कप्तान की रेस तेज़ हो गई है.

कप्तानी को लेकर सस्पेंस बरकरार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जून-जुलाई 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर असमंजस बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बीसीसीआई के सामने कप्तानी की दावेदारी पेश की गई है. रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने खुद को कप्तान बनाने की पेशकश की है. हालांकि क्रिकेटर के नाम का खुलासा ना करते हुए सिर्फ ‘सीनियर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

---Advertisement---

कप्तानी की रेस में आई ‘त्रिमूर्ति’

हालांकि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा ये अभी साफ नहीं है. फिर भी कप्तानी को लेकर किया गया ‘सीनियर’ क्रिकेटर का ये दावा विराट कोहली, केएल राहुल समेत जसप्रीत बुमराह को इस ज़िम्मेदारी की रेस में ले आया है. जहां विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. वहीं केएल राहुल ने भी कई मौकों पर टीम की कमान संभाली है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, बुमराह के साथ सबसे बड़ी चुनौती उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है. बुमराह को कप्तानी सौंपने से पहले सेलेक्शन कमेटी को इस बात को ध्यान में रखना होगा.

---Advertisement---

गिल को मिल सकती है ‘उपकप्तानी’!

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे के स्कॉड से बाहर रखे जाएंगे ये बात अभी साफ नहीं है. वैसे रोहित के अनुभव को देखते हुए सेलेक्टर्स मुमकिन है कि उन्हें टीम से बाहर रखने का जोखिम शायद ही उठाएंगे. वहीं कप्तानी के मोर्चे पर रोहित का विकल्प तैयार किया जा सकता है. दूसरी तरफ टीम इंडिया में ‘प्रिंस’ की पहचान बना चुके शुभमन गिल को भी उपकप्तान बनाने की चर्चा तेज हो गई है. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह की सीमित उपलब्धता के कारण बीसीसीआई चाहती है कि उपकप्तान कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो हर मैच में मौजूद रहे. ऐसे में शुभमन गिल को ये ज़िम्मेदारी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: ICC Annual Ranking Update: आईसीसी की एनुअल रैंकिंग में Team India को झटका, जानिए कौन है नंबर 1

20 जून से शुरू होगी इंग्लैंड सीरीज़

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून को रवाना होगी. जहां उसे पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेलना है. गौर करने वाली बात ये भी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल की शुरुआत भी इसी सीरीज़ से होगी. जहां यकीनन बीसीसीआई और सेलेक्टर्स भविष्य की योजना के तहत युवा और लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: चोट से वापसी के बाद क्यों पटरी से उतरी दिख रही है ‘राजधानी’ एक्सप्रेस? दिग्गज ने खोला मयंक यादव का राज़!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

GT vs MI
क्रिकेट

IPL 2025: पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए होगा घमासान, MI vs GT मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

IPL 2025 GT vs MI: टेबल टॉपर्स के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. इस मैच में प्लेऑफ के साथ साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग भी देखने को मिलेगी. आइए आपको भी दिखाते हैं खिलाड़ियों में होगी ये जंग

View All Shorts