रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 2 आईसीसी खिताब पर कब्जा किया है. महेंद्र सिंह धोनी के बाद वो भारत के लिए क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद ये रोहित शर्मा के करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है और वो इसके बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.
सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि उनका अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. अब सवाल ये है कि क्या साल 2027 के वनडे विश्व कप में भी वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे या नहीं? उन्होंने खुद ही इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए क्या कहा है. जानिए
2027 विश्व कप खेलेंगे रोहित!
स्टार स्पोर्ट्स को दिए ताजा इंटरव्यू में रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा, “ये मेरे लिए सही नहीं होगा कि मैं इतना आगे का सोचूं. अभी सिर्फ ये है कि मैं कैसा खेल पा रहा हूं और मेरा माइंडसेट क्या है. सभी तरह की पॉसिबिलिटी खुली हुई हैं. अभी मैं ऐसा कुछ कहना नहीं चाहता कि हां मैं 2027 विश्व कप खेलना चाहता हूं या नहीं खेलना चाहता हूं. अभी ये सब बोल के कोई फायदा है नहीं. मैंने अपने करियर में इतने आगे का कभी नहीं सोचा है और ना ही मैं सोच सकता हूं. फिलहाल मैं जिस तरह से खेल रहा हूं खुश हूं और टीम की कंपनी को एंजॉय कर रहा हूं.”
धोनी के रिकॉर्ड की कर पाएंगे बराबरी?
भारत के लिए अगर आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों की बात होगी तो धोनी का नाम ही सबसे ऊपर रखा जाएगा. उन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं. अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2027 का विश्व कप भी जीत जाती है तो वो धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
ये भी पढ़िए- CT 2025: तो इस वजह से अवॉर्ड सेरेमनी में मंच पर नहीं था PCB का कोई अधिकारी, ICC ने तोड़ी चुप्पी