ऑक्शन से पहले KKR की टीम में हुई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की एंट्री, आईपीएल में जड़े हैं 4 शतक
IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. ये खिलाड़ी अब तक 3 फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुका है और टूर्नामेंट में 4 शतक भी जड़ चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी...
IPL 2026: आईपीएल का पिछला सीजन खराब होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए सीजन की जोरदार तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइजी ने इसके लिए अभी से ही बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. इसी के तहत फ्रेंचाइजी के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जुड़ा है जो असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएगा. ये दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में साल 2007 में डेब्यू किया था और अब तक खेले मैचों में 4 बार शतक भी जड़ चुका है. हाल ही में टीम ने अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त किया था.
Eden Gardens, get ready to welcome your assistant coach @ShaneRWatson33 🫡🏟@VenkyMysore 🎙️ pic.twitter.com/pOZAT7ds53
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 13, 2025
वॉटसन निभाएंगे फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के नए सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था और वहां भी वो रिकी पोंटिंग के साथ सहायक कोच की भूमिका में थे.
आईपीएल में रहा है कमाल का प्रदर्शन
शेन वॉटसन ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था. साल 2007 में उन्होंने राजस्थान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वो 3 फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और हर किसी के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
पिछले साल खराब रहा था KKR का प्रदर्शन
साल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. टीम के लिए पहले मेगा ऑक्शन में निराशा हाथ लगी थी और बाद में सीजन भी खराब रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 वें पायदान पर रही थी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने खेले 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत हासिल की थी.
इस बार के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने पर भी विचार कर रहा होगा. ये बात भी जाहिर है कि फ्रेंचाइजी की कप्तानी में भी बड़ा बदलाव होगा. वेंकटेश अय्यर को टीम ने पिछले ऑक्शन में 23.75 करोड़ में खरीदा था. इस बार उनको रिलीज किया जा सकता है.