ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का रणजी में मुंबई की तरफ से शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था तो वहीं दूसरी पारी में शतक जड़ टीम की इज्जत बचाने का काम किया था. इसके बाद 30 जनवरी को मेघालय के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए हैट्रिक झटकी है. शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में अपने दमदार प्रदर्शन से वो सेलेक्टरों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. शार्दुल ने पारी के तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट हासिल किए.
रणजी में शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिक
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और मेघालय के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. मेघालय इस मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो शार्दुल ने पहले ही ओवरों से विकेट लेने की शुरूआत कर दी. इसके बाद अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने हैट्रिक हासिल की. अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को तीन लगातार गेंदों पर आउट करते हुए उन्होंने हैट्रिक ली है.
Hat-trick for the Mumbai's Lord Shardul Thakur in the Ranji match vs Meghalaya 🏏🔥 pic.twitter.com/gOLSrcEWQE
— CricketGully (@thecricketgully) January 30, 2025
शार्दुल का शानदार प्रदर्शन
26 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा हाफ शुरू हुआ है. शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि वो इस बार खास मूड में मैदान पर उतरे हैं. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा था और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इसके बाद अब मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक हासिल की है. पहली पारी में धारदार 11 ओवर की गेंदबाजी करते शार्दुल ने 4 विकेट झटके हैं. जिसके दम पर मेघालय पहली पारी में महज 86 रनों पर सिमट गई.
कब होगी टीम इंडिया में एंट्री?
शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. हर किसी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनकी टीम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद अब वो रणजी में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए उनको नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा. जून में इंग्लैंड के दौरे पर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़िए- WTC Final: फाइनल मुकाबले से पहले टेंबा बवुमा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बोली बड़ी बात, क्या अफ्रीका रच पाएगी इतिहास?