WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल होगा तो वहीं साउथ अफ्रीका अपना पहली फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. टेंबा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने बीते दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर इस फाइनल में जगह बनाई हैं. इस बार फाइनल में पहुंचने की रेस में कई टीमें अंत तक थी लेकिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने इसमें बाजी मारी है. फाइनल का ये मुकाबला 11 से 16 जून लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कुछ बड़ी बातें कही हैं. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
“ऑस्ट्रेलिया का सामना करना बहुत ही…”
टेंबा बवुमा की कप्तानी में अगर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो पाती है तो ये देश के क्रिकेट इतिहास में एक बहुत बड़ा पल होगा. फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लेकर बवुमा ने कहा, “दुनिया के सबसे आईकॉनिक क्रिकेट स्टेडियम लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना वाकई में बहुत चुनौतीपूर्ण होगा. यही बात इस मुकाबले को और भी ज्यादा खास बनाती है. हम आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी तैयारी करेंगे खासकर से मानसिक रूप से.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा दूसरा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल मुकाबला होगा. पिछली बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल मुकाबले में हरा दिया था. अगर इस बार भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला पहला देश बन जाएगा. अभी तक केवल टीम इंडिया ने ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो बार खेला है.
इतिहास रचने के करीब साउथ अफ्रीका
इस बार किसी भी टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए राह आसान नहीं थी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें इस रेस में एक दूसरे के सामने खड़ी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने इसमें बाजी मार ली है. साउथ अफ्रीका के लिए आईसीसी खिताब जीतने का खास मौका होगा. इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब से चूक गई थी. टेंबा बवुमा की कप्तानी में अगर टीम फाइनल में जीत हासिल कर लेती है तो ये अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में एक सुनहरे पल के तौर पर माना जाएगा.
ये भी पढ़िए- भारतीय टीम से सिर्फ़ सिराज ही नहीं… ये क्रिकेटर भी बनाया गया DSP