IPL 2025: पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर रनों की बारिश होती हुई दिखी. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से लगभग 500 रन बने. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का स्कोर बनाया और इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस बीच मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी गुस्से में भी नजर आए. बीच मैदान वो अंपायर पर भड़कते हुए दिखाई दिए. ऐसा क्या हुआ कि अंपायर के चलते उनका मूड बिगड़ गया, आइए आपको भी बताते हैं.
अंपायर पर भड़के श्रेयस अय्यर
हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है. इसी बीच मैक्सवेल के ओवर की एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. उनके इस फैसले से मैक्सवेल नाखुश नजर आए और डीआरएस की मांग कर दी. अंपायर ने उनकी बात मानते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. इस बात पर अय्यर भड़क उठे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
Shreyas Iyer getting angry is a very rare sight. pic.twitter.com/mZG2D7BNcM
— PIXEL77 (@SaviourShrey96) April 12, 2025
अय्यर की नाराजगी की वजह क्या रही?
फील्डिंग कर रही टीम का कोई भी खिलाड़ी बिना कप्तान की परमिशन के बिना डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. अंपायर को कप्तान जब तक डीआरएस लेने के लिए नहीं बोलता है तब तक अंपायर इसे रेफर नहीं करता है. अय्यर के साथ यही हुआ, अंपायर ने बिना उनकी मर्जी के फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. इस बात से वो काफी नाराज दिखे और उन्होंने कहा ‘मैं कप्तान हूं और पहले मुझसे पूछा ना.’
Shreyas Iyer bashed umpire for going for review on Maxwell's call, rule says umpire can go for review only after direction from captain of fielding team. pic.twitter.com/MfW4GXz4Ct
— Rajiv (@Rajiv1841) April 12, 2025
अय्यर का शानदार फॉर्म जारी
श्रेयस अय्यर इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में वो पांचवे पायदान पर पहुंच चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर ही टीम ने 20 ओवरों में 245 रन का स्कोर खड़ा किया. इस सीजन अब तक वो 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं.
Shreyas Iyer & KL Rahul is giving lots of headache for selectors ahead of the T20I World Cup 2026 👌 pic.twitter.com/FJY7BMxYid
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: कमेंटेटर्स पर निकली शार्दुल ठाकुर की भड़ास, ‘पहले अपने आंकड़े देख लें…’