---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को मिला बड़ा अवॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ICC ने मार्च 2025 के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

ICC Player of the Month Award: आईसीसी ने मार्च 2025 के महीन के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ कर ये प्रतिष्ठित खिताब जीता है. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.

प्लेयर ऑफ द मंथ बने श्रेयस अय्यर

आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने का ऐलान कर दिया है. इस खास मौके पर अय्यर ने कहा, “मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान बेहद खास है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा .”

बता दें कि, श्रेयस अय्यर से पहले फरवरी 2025 के महीने में भारत के ही शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता था. इस तरह लगातार दूसरे महीने टीम इंडिया के खिलाड़ी ICC के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

---Advertisement---

चैपियंस ट्रॉफी में किया था कमाल का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने चैपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे और वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर थे. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. फाइनल में भी अय्यर को बल्ला खूब चला और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंनेने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

IPL 2025 में भी मचा रहे धमाल

श्रेयस अय्यर फिलहाल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद अय्यर का बल्ला इस आईपीएल सीजन में भी खूब रन बरसा रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में 208 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- CSK की जीत पर सूर्यकुमार यादव का फिल्मी रिएक्शन, धोनी-दुबे पर इंस्टा पोस्ट वायरल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: BCCI ने रद्द किया 18वां सीजन, एशिया कप भी नहीं होगा, बचे हुए मैचों पर आया ये अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 13:17 (IST) 9 May 2025

    एशिया कप भी नहीं होगा

  • 13:11 (IST) 9 May 2025

    पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर हमले किए

  • 13:10 (IST) 9 May 2025

    समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 हुआ रद्द तो BCCI को लगेगा कितने करोड़ का झटका? आंकड़ें देखकर उड़ जाएंगे पाकिस्तान के होश

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने बिना अगली तारीख बताए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर स्थगित हुआ आईपीएल-18 रद्द हो जाता है तो बीसीसीआई को कितना नुकसान होगा ?

View All Shorts