टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर की इंजरी पर ताजा अपडेट ने फैंस को डराया, जाने कब हो पाएगी वापसी?
Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में वापसी के लिए लंबा इंतजार करना होगा. ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. ऐसे में कब तक टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है आइए जानते हैं.
Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए अय्यर इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. ताजा जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी वापसी नहीं कर पाएंगे. यहां तक कि मार्च के महीने में होने वाले आईपीएल से पहले भी उनका फिट होना मुश्किल ही नजर आ रहा है. आईपीएल के शुरुआती मैचों में वो पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.
🚨 NO SHREYAS IYER IN SA & NZ ODI SERIES 🚨
– Shreyas Iyer is likely to miss the both ODI series against South Africa & New Zealand. (Abhishek Tripathi/Dainik Jagran). pic.twitter.com/kfYYQte1k3---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 22, 2025
2 महीने बाद शुरू होगा रिहैब?
श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया में उनकी सर्जरी हुई है और अब वो भारत वापस आ चुके हैं. दैनिक जागरण की तरफ से सामने आ रही जानकारी के अनुसार सर्जरी के बाद उनका यूजीसी टेस्ट किया गया है. इसके बाद अब चोट के 2 महीने पूरे हो जाने के बाद उनका एक बार फिर से स्कैन किया जाएगा. उनकी वापसी इस स्कैन पर ही निर्भर करेगी. अगर उनकी स्कैन रिपोर्ट सही आती है और उनका शरीर अच्छे तरीके से रिकवर कर रहा होगा तो दिसंबर के आखिरी या जनवरी के महीने में वो अपना रिहैब शुरू कर पाएंगे.
टीम इंडिया में कब हो पाएगी वापसी?
श्रेयस अय्यर डॉक्टरों की निगरानी में लाइट एक्सरसाइज कर रहे हैं और इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी पर नजर बनाए हुए है और ये तय किया गया है कि उनको बेहतर इलाज मिल सके. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि जून के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इससे पहले टीम इंडिया के लिए खेल पाना संभव नहीं है.