BCCI Central Contract: बीसीसीआई की तरफ से नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को जारी करने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. इस साल के लिए कई नए खिलाड़ियों की इसमें एंट्री हो सकती है तो वहीं कई खिलाड़ियों का पत्ता कट भी सकता है. एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी होने जा रही है. बीसीसीआई उनको ग्रेड ए में रख सकती है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ए+ ग्रेड में ही रहेंगे.
🚨 SHREYAS IYER IN GRADE A 🚨
– Shreyas Iyer is all set to be back in the BCCI Central Contract & He is likely to be in Grade A. [Vipul Kashyap/ANI] pic.twitter.com/slXWf0uAMP---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी
श्रेयस अय्यर को पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए.
घरेलू क्रिकेट को लेकर हुआ था विवाद
श्रेयस अय्यर के घरेलू क्रिकेट न खेलने के चलते उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन और अय्यर के ऊपर इसकी गाज गिरी थी. अय्यर ने तो घरेलू क्रिकेट में दम दिखाकर वापसी कर ली है लेकिन ईशान किशन के ऊपर अभी भी तलवार लटक रही है. उनको इस साल भी इससे बाहर रहना पड़ सकता है.
BIG UPDATES ON BCCI CENTRAL CONTRACT: 📢 (Sports Tak/ANI).
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 1, 2025
– Kohli, Rohit, Bumrah set retained at A+ Grade.
– Jadeja likely retains their A+ Grade.
– Shreyas is set to be back at A Grade.
– Varun Chakravarthy set to get a contract.
– Wait for Ishan Kishan. pic.twitter.com/KsQhKwvpeJ
रोहित और विराट ए+ में ही रहेंगे
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर खबरें सामने आ रही थी कि उन्हें ए+ ग्रेड से हटाया जा सकता है लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली, रोहित, बुमराह और जडेजा को इस साल भी इस ग्रेड में ही रखा जाएगा. इनके अलावा इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वरुण चक्रवर्ती की भी एंट्री होना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़िए – IPL 2025: वानखेड़े में अबूझ पहेली बनी मुंबई इंडियंस, आईपीएल इतिहास में ये कारनामा करने वाली इकलौती टीम