---Advertisement---

 
क्रिकेट

5 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, मजे से कॉफी पी रहे खिलाड़ी का छिना सुकून, क्रीज पर पहुंचते ही हो गया ‘खेला’

SL vs BAN 1st ODI: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 77 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. मजबूत स्थिति में चल रहे मेहमान टीम के 7 विकेट महज 5 रन बनाने में गिर गए. पढ़ें पूरी खबर..

Bangladesh Team

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 77 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 244 रनों के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम एक समय में मजबूत स्थिति में थी, लेकिन जैसे ही टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा, उसके बाद अचानक से उनके विकेट ताश की पत्तों के तरह बिखरने शुरू हो गए और देखते ही देखते 5 रन के भीतर उसके 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.

पी रहे थे कॉफी अचानक आ गई बैटिंग

बांग्लादेश का स्कोर जिस समय 100 रन पर पहुंचा उस समय तक सबकुछ ठीक चल रहा था. डगआउट में अन्य खिलाड़ी बैठकर मैच का आनंद उठा रहे थे. इस समय टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद कॉफी पी रहे थे, उन्हें इस बात बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतनी जल्दी सबकुछ बदल जाएगा की कुछ ही मिनटों में उन्हें बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ेगा.

जब विकेट गिरने शुरू हुए तो अचानक से उन्हें बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ा. हालांकि, वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 3 गेंदों का सामना करते हुए कामेंडु मेंडिस के शिकार हो गए. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. हम ड्रेसिंग रूम में बैठकर कॉफी पी रहे थे और अचानक से पांच विकेट गिर गए. हम अगले मुकाबले में वापसी करेंगे.’

---Advertisement---

हसरंगा और मेंडिस की जोड़ी ने किया कमाल

मेजबान टीम की इस जीत में स्पिनर वानिंदु हसरंगा और कामिंडु मेंडिस ने अहम रोल निभाया. दोनों ने मिलकर 17 से 21 ओवर के बीच 5 रन देकर 7 विकेट निकाले और मजबूत स्थिति में दिख रहे बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. कुसल मेंडिस ने सबसे पहले 23 रन पर खेल रहे नजमुल हुसैन शांतो को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद हसरंगा और मेडिंस ने अपना कमाल दिखाया. हसरंगा ने तंजीद हसन (62) को आउट किया. इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया और अंत में जाकीर अली (51) को आउट किया. इस तरह से उन्होंने 7.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉमी रेट 1.30 का रहा. इधर, कामेंडु मेंडिस ने तौहिद हृदोय (1), तंजीम हसन शाकिब (1) और तस्कीन अहमद (0) को चलता किया.

SL vs BAN: मैच का हाल

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और कप्तान चारिथ असलंका (106 रन) के शानदार शतक की मदद से 49.2 ओवर में 244 रन बनाए. अब बारी थी बांग्लादेश की. मेहमान टीम की ओर से प्रवेज होसिन ईमोन और तंजीद हसन पारी काआगाज करने आए. 5वें ओवर में 29 रन के स्कोर पर टीम को प्रवेज होसिन (13) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद तंजीद और नजमुल हुसैन शांतों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

17वें ओवर में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन पहुंच गया था. ऐसा लग रहा था कि टीम 245 रनों के टारगेट को आसानी से चेज कर लेगी. तभी शांतो 23 रन बनाकर रन आउट हो गए. यहीं से खेला शुरू हो गया और बांग्लादेश का स्कोर 100 रन से 105 रन पहुंचते-पहुंचते टीम के 8 विकेट गिर गए और पूरी टीम 35.5 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 2nd Test: लीड्स से कितनी अलग है एजबेस्टन की पिच? यशस्वी जायसवाल ने बताया

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.