SL vs BAN: 2 पारियां, दोनों में शतक, 24 चौके-2 छक्के ठोक रचा इतिहास, श्रीलंका में छा गया ये खिलाड़ी
SL vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने वो गॉल टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जमाकर बड़ा कमाल किया है.

SL vs BAN: जब सभी भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे पहले टेस्ट के रोमांचक में डूबे थे तब श्रीलंका में बांग्लादेश के एक बल्लेबाज ने तबाही मचा दी. इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था. ये खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के कप्तान जमुल हसन शांतो हैं. गॉल टेस्ट की दोनों पारियों में बैटिंग करने उतरे शांतो गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे. उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोककर खलबली मचा दी. वो गॉल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट यह कमाल करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बने हैं. यह अपने आप में यह खास रिकॉर्ड है, जिसकी चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है.
दरअसल, नजमुल हसन शांतो ने पहली पारी में 148 रन बनाए थे, फिर दूसरी पारी में नाबाद 125 रनों की इनिंग खेलकर श्रीलंकाई बॉलर्स की कमर तोड़ दी. उनके शतक के दम पर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 285 रन पर घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने 296 रनों का टारगेट सेट किया है. हालांकि इस टेस्ट मैच में समय नहीं बचा है, क्योंकि पांचवे दिन का खेल खत्म होने में अब कुछ ही ओवर रह गए हैं. मैच का रिजल्ट निकलना मुश्किल है और यह टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है.
– 148(279) in the first innings.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 21, 2025
– 125*(199) in the second innings.
Najmul Hossain Shanto becomes the first Bangladesh Captain to score 2 Hundreds in a Test Match – Take a bow, Shanto. 🫡 pic.twitter.com/dedl0vXGkL
दोनों पारियों में शतक ठोक मचाया हाहाकार
गॉल टेस्ट में बांग्लादेश टीम ने बढ़िया बैटिंग की. पहली पारी में उसने 495 रन किए थे. फिर श्रीलंका को 485 रनों पर रोक दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए और श्रीलंका को 296 रनों का टारगेट दिया. बांग्लादेश के लिए शांतो ने पहली इनिंग में 279 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 148 रन किए. फिर दूसरी पारी में 199 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए.
रहीम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
दोनों पारियों में शतक बनाकर शांतो ने एक 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गॉल टेस्ट में उन्होंने 273 रन किए. वो बांग्लादेश के लिए इस मैदान पर एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उनके पहले ये रिकॉर्ड मुश्फिकुर रहीम के ना था, जिन्होंने साल 2013 में श्रीलंका के ही खिलाफ गॉल के मैदान पर एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए कुल 200 रन बनाए थे. अब शांतो उनसे आगे निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND Day 2 Live Score: शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे ऋषभ पंत, कप्तान गिल की डबल सेंचुरी पर नजर
ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड का ये फैसला पड़ गया उल्टा, माइकन वॉन ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी