---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Smriti Mandhana: महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने बल्ले से तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 95 गेंदों पर 109 रनों की धुंआधार पारी खेली और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

IND W vs NZ W, Smriti Mandhana
IND W vs NZ W, Smriti Mandhana

IND W vs NZ W, Smriti Mandhana: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और रिकॉर्ड बुक में खलबली मचा दी. मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों पर 109 रनों की धुंआधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक रहा. इस शानदार पारी के साथ मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. साथ ही उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है.

स्मृति मंधाना ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी स्मृति मंधाना ने शुरू से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. मंधाना ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

---Advertisement---

इसी के साथ मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. वह इस साल 29 छक्के जड़ चुकी हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका की दिग्गज क्रिकेटर लेजिल ली के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने एक साल में 28 छक्के लगाए थे.

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

29 साल की मंधाना के वनडे करियर की यह 14वीं और इस साल की 5वीं सेंचुरी है. इसी के साथ उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस मामले में मंधाना ने साउथ अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने इसी साल में 5 शतक जमाए हैं. बता दें कि, मंधाना ने पिछले साल में भी 4 शतक लगाए थे, जो उस समय एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड था.

महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक

5 शतक – तज़मिन ब्रिट्स- 2025
5 शतक – स्मृति मंधाना – 2025
4 शतक – स्मृति मंधाना- 2024

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही मंधाना ने अपने वनडे करियर में कुल 14 शतक पूरे कर लिए. वह अब ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज मेग लैनिंग के 15 शतकों के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं. वनडे में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 13, टैमी ब्यूमोंट 12 और सिवर ब्रंट ने 10 शतक लगाए हैं.

महिला वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

15 शतक – मेग लैनिंग
14 शतक – स्मृति मंधाना
13 शतक – सूजी बेट्स
12 शतक – टैमी ब्यूमोंट
10 शतक – नेट साइवर ब्रंट

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली ज्वॉइंट नंबर-1 बल्लेबाज

इस शतक साथ ही स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं. मंधाना ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लैनिंग की बराबरी कर ली है. मंधाना और लैनिंग दोनों अब तक कुल 17 शतक लगा चुकी हैं. इस लिस्ट दूसरे नंबर पर सूजी बेट्स हैं, जिन्होंने 14 शतक लगाए हैं.

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

17 – मेग लैनिंग
17 – स्मृति मंधाना
14 – सूजी बेट्स
14 – टैमी ब्यूमोंट

भारत के लिए ऐसा करने वाली संयुक्त रूप से पहली बल्लेबाज

इसके अलावा, मंधाना अब महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा लगाने वाली संयुक्त रूप से पहली बल्लेबाज बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है. मंधाना और हरमनप्रीत दोनों ने भारत के वर्ल्ड कप में अब तक 3-3 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिताली राज हैं, जिन्होंने अपने करियर में वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े थे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इन 5 खिलाड़ियों ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, एडिलेड में हार के साथ सीरीज भी गंवाई

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.