ICC Rankings: रैंकिंग के शिखर पर काबिज स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी लगाई 6 पायदान की छलांग
Latest ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा महिला रैंकिंग में एक बार फिर से स्मृति मंधाना का जलवा देखने को मिल रहा है. वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को भी 6 पायदान का फायदा हुआ है. तो चलिए आपको भी बताते हैं आईसीसी की जारी की ताजा रैंकिंग...
ICC Rankings: महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी की तरफ से ताजा रैंकिंग जारी की गई है. महिला वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में एक बार फिर से भारतीय स्टार स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार है. वो वनडे बल्लेबाजी की महिली रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं और इसी के साथ ताजा आईसीसी रैंकिंग में उनकी रेटिंग में सुधार हुआ है. वो अपने करियर की सबसे ज्यादा रेटिंग पर पहुंच गई हैं. विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी रैंकिंग मिली जुली रही. एक खिलाड़ी ने 6 पायदान की छलांग लगाई तो वहीं 2 खिलाड़ियों तो नुकसान भी उठाना पड़ा है.
Smriti Mandhana moves up to No.🔟 in the All time ICC Women's ODI Batting Rankings 🤩
2nd Indian and Asian after Mithali Raj ✅ &
2nd Player in the last 16 Years after Meg Lanning ✅ to enter the Top 10#CWC25 pic.twitter.com/kQOQwXgDGY---Advertisement---— Smriti Mandhana Stats and Records (@SM18stats) October 28, 2025
मंधाना ने फिर खुद को किया साबित
स्मृति मंधाना ने इस बार महिला विश्व कप 2025 में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 80 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन ठोक दिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़ा तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वो 34 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इस खास प्रदर्शन का उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ और वो आईसीसी रैंकिंग में अपनी सर्वोच्च रेटिंग पर पहुंच चुकी हैं. उनके नाम रैंकिंग में फिलहाल 828 रेटिंग हैं और वो टॉप पर काबिज हैं. इसके बाद दूसरे पायदान की बात करें तो लगभग 100 रेटिंग अंकों का अंतर है. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर 731 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
गार्डनर ने लगाई 6 पायदान की छलांग
एशले गार्डनर ने इस विश्व कप में लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है. आखिरी बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में तूफानी अंदाज में शतक जड़ा था और टीम को एकतरफा मुकाबले में जीत दिलाई थी. उन्होंने ताजा आईसीसी रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाई है और अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं.
उनके अलावा टीम की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हेली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. मूनी को 2 पायदान का नुकसान हुआ है तो वहीं हेली को 3 पायदान का नुकसान हुआ है. बेथ मूनी अब 5वें नंबर पर हैं तो वहीं एलिसा हेली छठे पायदान पर लुढ़क गई हैं.