WTC चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका ने बदला अपना कप्तान! टेम्बा बावुमा की जगह इसे सौंपी कमान, जानें वजह
South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीताने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह पर केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है.

South Africa Test Captain: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने ‘चोकर्स’ का दाग हटाकर ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का टैग हासिल कर लिया. लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने के कुछ समय बाद ही प्रोटियाज टीम को अपना कप्तान बदलना पड़ा है.
दरअसल, जिम्बाब्वे दौरे के साथ साउथ अफ्रीका की टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरे में चैंपियन बनाने वाले कप्तान टेम्बा बवुमा टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी जगह केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है.
टेम्बा बावुमा क्यों हुए बाहर?
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (20 जून) को जिम्बाब्वे दौरे के लिए केशव महाराज को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय टेम्बा बावुमा को चोट लग गई थी. वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे. चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए उन्हें आगे स्कैन से गुजरना होगा.
ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बावुमा बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 6 जुलाई से खेला जाएगा.
Proteas Men’s Test captain Temba Bavuma has been ruled out of the upcoming two-match Test series against Zimbabwe due to a left hamstring strain.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 20, 2025
Bavuma sustained the injury while batting during South Africa’s second innings on day three of the ICC World Test Championship Final… pic.twitter.com/MW9dXrA4r2
ये 5 खिलाड़ी भी टीम में नहीं
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस टीम में बावुमा के अलावा मार्को यानसन, एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा, रायन रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स भी नहीं हैं. उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस सीरीज के लिए टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें आईपीएल 2025 में CSK की ओर से कमाल का प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस का नाम भी शामिल है.
Keshav Maharaj will step in as South Africa’s captain for the upcoming Test series against Zimbabwe.
— Wisden (@WisdenCricket) June 20, 2025
It is the side's first assignment since their WTC win.
Read more ➡️ https://t.co/quoq5BZdPf pic.twitter.com/f2l8m6Y0G2
जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
केशव महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हम्ज़ा, क्वेना मफ़ाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: लीड्स में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, सेंचुरी ठोक बनाए दो बड़े रिकॉर्ड