Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव, 8 फरवरी को दिखेगा जलवा
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलते नजर आएंगे. उन्हें हरियाणा के खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
Suryakumar Yadav in Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद, अब ‘360 डिग्री’ प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव को हरियाणा के खिलाफ शनिवार, 8 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टी20 कप्तान सूर्या के साथ स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे भी मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
सूर्यकुमार यादव की रणजी ट्रॉफी में वापसी
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने हाल ही में हरियाणा के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भी शामिल किया गया है. सूर्या ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में मुंबई की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए थे. जबकि दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा थे.
यह मुकाबला 8 फरवरी से रोहतक के लाहली स्थित बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे 6 फरवरी से शुरू होने वाली भारत और इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त रहेंगे.
फॉर्म में लौटना चाहेंगे सूर्या
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह सूर्यकुमार यादव भी अपनी फॉर्म को वापस हासिल करने के इरादे से रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे. टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार को रेड बॉल क्रिकेट में काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है. उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों में केवल 5.6 की औसत से 28 रन बना सके. सूर्या भारत और मुंबई के लिए पिछली 10 पारियों में कुल 66 रन ही जोड़ पाए हैं.
मुंबई की टीम इस प्रकार है –
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले रोहित-विराट के संन्यास की खबर आई! BCCI ने दिग्गजों को दी डेडलाइन?