भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत लिया है. इससे पहले हिटमैन की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 को भी जीत लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. अब हिटमैन ने बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है. जिसके कारण अब दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, विराट कोहली और हैंसी क्रोनिए भी पीछे छूट गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट में टॉप 5 में भी शामिल नहीं है.
Rohit Sharma with the latest addition to his trophy haul 🏆🤩#ChampionsTrophy pic.twitter.com/XG77A8XwTh
---Advertisement---— ICC (@ICC) March 10, 2025
कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास
विराट कोहली के टी20आई कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई. धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान बन गए. हिटमैन के टी20आई क्रिकेट से संन्यास के बाद ही सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई. रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 142 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. जहां पर उन्होंने भारत को 105 मुकाबलों में जीत दिलाई है.
इस दौरान सिर्फ 33 मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में रोहित शर्मा का विनिंग प्रतिशत 73.94% का है. विनिंग प्रतिशत में नंबर 2 पर दिग्गज रिकी पोंटिंग नजर आ रहे हैं. जिनका विनिंग प्रतिशत 67.90% का रहा है. भारतीय क्रिकेट में नंबर 2 पर विराट कोहली नजर आ रहे हैं. जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में विनिंग प्रतिशत 64% का रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया की जीत में विदेशी हाथ, कल था फूट-फूट कर रोया आज विराट के साथ !
बतौर बल्लेबाज भी सुपरहिट हैं रोहित शर्मा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में हिटमैन का बल्ला जमकर बोला. फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए हैं. जिसमें 3 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे.
हिटमैन ने इससे पहले खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बल्ले से रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में हिटमैन ने शतक भी जड़ा था. वनडे विश्व कप 2023 से ही रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज बेहद आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज़ मनी से भी महंगी घड़ी पहनकर फाइनल में खेले हार्दिक पांड्या, वीडियो ने मचा दी सनसनी !