टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के महंगी घड़ियों के शौक के बारे में कौन नहीं जानता. जहां वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े नाम महंगी कारें और दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में प्रॉपर्टियां बनाने के शौकीन हैं तो वहीं भारतीय क्रिकेट के स्टाइल आईकॉन हार्दिक पांड्या को अपनी कलाई पर महंगी और कीमती घड़ियां पहनना पसंद है.
इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो की खास बात ये है कि यहां हार्दिक अपने हाथों में एक खास घड़ी पहनकर गेंदबाज़ी करते दिख रहे हैं और हार्दिक की यही घड़ी अब जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
200th International wicket of Hardik Pandya 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
– One of the finest all rounder in Modern Era. pic.twitter.com/2XWlcpI79H
हार्दिक ने पहनी 21 करोड़ की घड़ी
वीडियो को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक ने रिचर्ड मिले ब्रांड की RM 27-04 मॉडल घड़ी पहनी है. जिसकी मार्केट में कीमत 18 से 21 करोड़ के बीच आंकी जा रही है. यहां जानना ज़रूरी है कि RM 27-04 घड़ी रिचर्ड मिले ब्रांड की रफाल नडाल टूरबिलियन एक्स्लूसिव कलेक्शन की खास घड़ी है, जिसके कंपनी की तरफ से गिने चुने पीस ही बनाए गए हैं.
इसी वजह से इस घड़ी की कीमत वक्त बीतने के साथ कम होने की वजह बढ़ती रहती है. दुनिया के बड़े-बड़े रईस ऐसी घड़ियां अपनी कलेक्शन में शामिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन कई मौकों पर लाख कोशिशों के बावजूद ऐसी घड़ियां उन्हें उपलब्ध नहीं हो पातीं.
The best thing about time is, it changes 🇮🇳 pic.twitter.com/vHvSvG74qu
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 10, 2025
RM 27-04 घड़ी की खूबियां भी हैं खास
RM 27-04 घड़ी के मॉडल में यूं तो कई खासियत हैं लेकिन रिचर्ड मिले ब्रांड की तरफ से इसे खासतौर पर स्पेन के टेनिस स्टार रफाल नडाल के लिए बनाया गया था. ये स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए बनाई गई बेदद हल्की घड़ी है. जिसका वजन पहनने वाले को कलाई पर महसूस भी नहीं होता. घड़ी में एंटी-ग्लेयर सैफायर क्रिस्टल, इनोवेटिव कार्बन और क्वार्ट्ज फाइबर कंस्ट्रक्शन के साथ शॉक एब्सॉर्बर्स भी लगे हैं जो अत्यधिक झटकों को झेलने की क्षमता रखता है.
पहले पहनी थी 7.50 करोड़ की घड़ी
इससे पहले हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में करीब साढ़े सात करोड़ की घड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया था. तब भी हार्दिक की महंगी घड़ी पहनकर गेंदबाज़ी करने की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई थी. लेकिन इस बार हार्दिक की नई घड़ी की कीमत ने अच्छे-अच्छों को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्केट में लॉन्च होने पर RM 27-04 घड़ी की कीमत करीब सवा नौ करोड़ के आसपास थी. लेकिन आज इस घड़ी को बेचने जाएंगे तो इसे आसानी से 21 करोड़ तक का खरीदार मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: विश्व कप की तरह नहीं होगा इस बार जीत का जश्न, विक्ट्री परेड का प्रोग्राम कैंसिल?
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज़ मनी भी कम
किसी ने सच कहा है कि शौक बड़ी चीज़ है और जो इसे रखता है उसके लिए इसकी कोई कीमत नहीं होती. लेकिन यहां हार्दिक की घड़ी की कीमत ने टीम इंडिया के दो सबसे बड़े क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा तो भी पीछे छोड़ दिया है. एक तरह से देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पूरी भारतीय टीम को 20 करोड़ बतौर इनाम आईसीसी से प्राइज़ मनी मिली, लेकिन अकेले हार्दिक की घड़ी की कीमत इससे 1 करोड़ महंगी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में इस खिलाड़ी पर लगा 2 साल का बैन, इस हरकत की वजह से हुआ सख्ती का शिकार