---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज़ मनी से भी महंगी घड़ी पहनकर फाइनल में खेले हार्दिक पांड्या, वीडियो ने मचा दी सनसनी !

हार्दिक पांड्या का महंगी घड़ियों का शौक किसी से छिपा नहीं है. लेकिन इस बार हार्दिक एक ऐसी घड़ी पहनकर मैच खेलने के लिए उतरे जिसकी कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 21 करोड़ की घड़ी पहनकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला. पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

hardik pandya rafael nadal RM 27-04 watch
hardik pandya rafael nadal RM 27-04 watch

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के महंगी घड़ियों के शौक के बारे में कौन नहीं जानता. जहां वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े नाम महंगी कारें और दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में प्रॉपर्टियां बनाने के शौकीन हैं तो वहीं भारतीय क्रिकेट के स्टाइल आईकॉन हार्दिक पांड्या को अपनी कलाई पर महंगी और कीमती घड़ियां पहनना पसंद है.

 इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो की खास बात ये है कि यहां हार्दिक अपने हाथों में एक खास घड़ी पहनकर गेंदबाज़ी करते दिख रहे हैं और हार्दिक की यही घड़ी अब जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

---Advertisement---

हार्दिक ने पहनी 21 करोड़ की घड़ी

वीडियो को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक ने रिचर्ड मिले ब्रांड की RM 27-04 मॉडल घड़ी पहनी है. जिसकी मार्केट में कीमत 18 से 21 करोड़ के बीच आंकी जा रही है. यहां जानना ज़रूरी है कि RM 27-04 घड़ी रिचर्ड मिले ब्रांड की रफाल नडाल टूरबिलियन एक्स्लूसिव कलेक्शन की खास घड़ी है, जिसके कंपनी की तरफ से गिने चुने पीस ही बनाए गए हैं.

---Advertisement---

 इसी वजह से इस घड़ी की कीमत वक्त बीतने के साथ कम होने की वजह बढ़ती रहती है. दुनिया के बड़े-बड़े रईस ऐसी घड़ियां अपनी कलेक्शन में शामिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन कई मौकों पर लाख कोशिशों के बावजूद ऐसी घड़ियां उन्हें उपलब्ध नहीं हो पातीं. 

RM 27-04 घड़ी की खूबियां भी हैं खास 

RM 27-04 घड़ी के मॉडल में यूं तो कई खासियत हैं लेकिन रिचर्ड मिले ब्रांड की तरफ से इसे खासतौर पर स्पेन के टेनिस स्टार रफाल नडाल के लिए बनाया गया था. ये स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए बनाई गई बेदद हल्की घड़ी है. जिसका वजन पहनने वाले को कलाई पर महसूस भी नहीं होता. घड़ी में एंटी-ग्लेयर सैफायर क्रिस्टल, इनोवेटिव कार्बन और क्वार्ट्ज फाइबर कंस्ट्रक्शन के साथ शॉक एब्सॉर्बर्स भी लगे हैं जो अत्यधिक झटकों को झेलने की क्षमता रखता है. 

पहले पहनी थी 7.50 करोड़ की घड़ी 

इससे पहले हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में करीब साढ़े सात करोड़ की घड़ी पहनकर सभी को चौंका दिया था. तब भी हार्दिक की महंगी घड़ी पहनकर गेंदबाज़ी करने की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई थी. लेकिन इस बार हार्दिक की नई घड़ी की कीमत ने अच्छे-अच्छों को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्केट में लॉन्च होने पर RM 27-04 घड़ी की कीमत करीब सवा नौ करोड़ के आसपास थी. लेकिन आज इस घड़ी को बेचने जाएंगे तो इसे आसानी से 21 करोड़ तक का खरीदार मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: विश्व कप की तरह नहीं होगा इस बार जीत का जश्न, विक्ट्री परेड का प्रोग्राम कैंसिल?

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज़ मनी भी कम

किसी ने सच कहा है कि शौक बड़ी चीज़ है और जो इसे रखता है उसके लिए इसकी कोई कीमत नहीं होती. लेकिन यहां हार्दिक की घड़ी की कीमत ने टीम इंडिया के दो सबसे बड़े क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा तो भी पीछे छोड़ दिया है. एक तरह से देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पूरी भारतीय टीम को 20 करोड़ बतौर इनाम आईसीसी से प्राइज़ मनी मिली, लेकिन अकेले हार्दिक की घड़ी की कीमत इससे 1 करोड़ महंगी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में इस खिलाड़ी पर लगा 2 साल का बैन, इस हरकत की वजह से हुआ सख्ती का शिकार

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts