---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: राजकोट में हारते ही टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड, लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. Team India इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 मुकाबले हारने वाली तीसरी टीम बन गई है. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में टॉप पर कौन सी टीम है.

Team India
Team India

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए 26 रनों से जीत हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 मैच हारने वाली चौथी टीम बन गई है. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को अपनी 700वीं हार झेलनी पड़ी. इस लिस्ट में शामिल होने वाली तीसरी टीम इंडिया है. इससे पहले केवल दो देश ही हैं जो 700 मुकाबले हारे हैं. आइए आपको बताते हैं विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाले देश कौन से हैं. 

टीम इंडिया ने हारे 700 मुकाबले

राजकोट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार टीम इंडिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में 700वीं हार थी. टीम इंडिया ने अब तक 1892 मैच खेले हैं जिसमें से 700 मैचों मे हार का सामना किया है. इसी के साथ आपको बता दें भारत ने अपना पहला मुकाबला साल 1932 में खेला था. इस लिस्ट में टीम इंडिया का नाम तीसरे नंबर पर आता है.

---Advertisement---

लिस्ट में टॉप पर इंग्लिश टीम 

इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में टॉप पर काबिज है. इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड ने ही सबसे ज्यादा 2090 मुकाबले खेले हैं और सबसे ज्यादा 777 मुकाबलों में हार का सामना भी किया है. इसके अलावा 700 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वालों में वेस्टइंडीज का नाम भी शुमार है. वेस्टइंडीज ने अब तक 1682 मैचे खेले हैं जिसमें से टीम ने 740 मुकाबलों में हार का सामना किया है तो वहीं 704 मैच जीते हैं. वेस्टइंडीज ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 1928 में खेला था.

---Advertisement---

इन दोनों के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं जो कि जल्द ही 700 हार का आंकड़ा पार सकते हैं. श्रीलंका ने अब तक 686 मैचों में हार देखी है. न्यूजीलैंड की टीम को इंटरन्शनल क्रिकेट में 681 मुकाबलों में हार देख चुकी है.

ये भी पढ़िए- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने Hardik Pandya को बताया राजकोट में हार की बड़ी वजह, बोले “सेट होने के लिए 20-25 गेंद…’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.