IPL इतिहास की सबसे अमीर और सफल फ्रैंचाइज़ियों में शामिल मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 2025 सीज़न बहुत खास नहीं रहा है. प्रदर्शन से लिहाज़ से देखें तो कप्तान हार्दिक पांड्या को छोड़कर मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी अभी भी अपने बेस्ट पर नहीं दिखे हैं. एमआई के इसी खराब प्रदर्शन के बीच टीम की त्रिमूर्ति का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्याकुमार यादव तीनों मुंबई इंडियंस की जर्सी छोड़कर बीसीसीआई की जर्सी पहने नज़र आ रहे हैं.
Captain Rohit Sharma, Jay Shah, suryakumar Yadav and Hardik Pandya during India-dubai business forum meeting.🇮🇳🤝🏻🇦🇪 pic.twitter.com/TXnatqJ6Yz
---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 8, 2025
यूएई के क्राउन प्रिंस के साथ ‘त्रिमू्र्ति’
दरअसल, यूएई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम इस वक्त भारत दौरे पर हैं. क्राउन प्रिंस के इसी भारत दौरे के बीच टीम इंडिया की त्रिमूर्ति और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मुंबई में प्रिंस से मुलाकात की. यहां आपको बता दें कि क्राउन प्रिंस भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. दिन में उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी राजधानी दिल्ली में मुलाकात की.
Glad to meet HH Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, the Crown Prince of Dubai. Dubai has played a key role in advancing the India-UAE Comprehensive Strategic Partnership. This special visit reaffirms our deep-rooted friendship and paves the way for even stronger… pic.twitter.com/lit9nWQKyu
---Advertisement---— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
रोहित ने दी टीम इंडिया की जर्सी
रोहित शर्मा जहां अभी भी भारत की वन-डे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, वहीं सूर्या कुमार यादव टी20 टीम के कप्तान हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी के अलावा भारतीय टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं. माना जा रहा है कि क्राउन प्रिंस के साथ आईसीसी चेयरमैन जय शाह की ये मुलाकात एक व्यवहारिक मुलाकात थी. जहां भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी मौजूद थे. रोहित शर्मा ने क्राउन प्रिंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया द्वारा पहनी गई स्पेशल जर्सी भी भेंट की.
Indian Captain Rohit Sharma presented the Jersey to Dubai's Crown Prince Sheikh Hamdan bin Mohammed Al Maktoum 🇮🇳 pic.twitter.com/E3gwpAr5el
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
Dubai's Crown Prince meets Jay Shah, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav & Hardik Pandya 🌟 pic.twitter.com/CGEPhtywoC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
2025 में होना है एशिया कप
2020 में आई कोविड-19 महामारी के बाद से UAE एक ग्लोबल क्रिकेट वेन्यू के तौर पर पूरी दुनिया के सामने उभरकर आया है. बीसीसीआई ही नहीं आईसीसी ने भी कई मौकों पर यूएई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेज़बानी सौंपकर इस सच्चाई की तस्दीक की है. हाल ही में हाईब्रिड मॉडल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी पाकिस्तान के बाद यूएई में ही भारतीय टीम के मैचों का आयोजन किया गया था.
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 2025 में होने वाले एशिया कप के लिए भी यूएई को मजबूत वेन्यू विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. एशिया कप 2025 की मेज़बानी भारत के पास है. पाक टीम की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई एशिया कप के लिए नए वेन्यू का प्रस्ताव रख सकता है.
Captain Rohit Sharma with Prince of Dubai and Jay Shah, Hardik Pandya, suryakumar Yadav today in Mumbai during meeting.🇮🇳🤝🏻🇦🇪🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 8, 2025
The boss of India @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/mUe16KTptz
ये भी पढ़ें- RCB vs DC: इन 11 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं दोनों टीमें! इंपैक्ट प्लेयर में इन खिलाड़ियों के पास मौका