Team India Records In Champions Trophy: 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. आठ साल के लंबे अंतराल के बाद, इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. हालांकि, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस मेगा इवेंट को लेकर सभी 8 टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. करीब 12 साल के बाद, टीम इंडिया एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे पहले आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम का प्रदर्शन का काफी शानदार रहा है. भारत ने 1998 में खेले गए टूर्नामेंट के पहले संस्करण में हिस्सा लिया था और तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 331/7 रहा है, जो 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया गया था.
वहीं, भारत का न्यूनतम स्कोर 158/10 रहा, जो 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज किया गया था. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक की सबसे बड़ी जीत 124 रनों की रही, जो 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ही आई थी. खास बात यह है कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार बार 300+ का स्कोर खड़ा किया है.
#OnThisDay in 2013, 🇮🇳 defended 129 in a rain-curtailed final at Edgbaston to beat 🏴 and win the ICC Champions Trophy 🏆#OneFamily pic.twitter.com/w9rGJGF3ba
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 23, 2020
दो बार जीता खिताब
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. पहली बार 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, क्योंकि दो दिन के समय के बावजूद फाइनल मैच नहीं हो सका था.
इसके बाद, 2013 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारत ने यह खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. अब 2025 में भारत की नजरें तीसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने पर होंगी.
#OnThisDay in 2013#TeamIndia 🇮🇳under @msdhoni beat host England in a thrilling final to lift the Champions Trophy🏆. Dhoni became the first captain to win all three ICC events.
— BCCI (@BCCI) June 23, 2020
Player of the Tournament – @SDhawan25😎
Most wickets – @imjadeja💪🏾https://t.co/vqDOSH8S3c
दो बार फाइनल में मिली हार
दो बार खिताब जीतने के अलावा, भारतीय टीम ने साल 2000 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था. 2000 के फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि 2017 के फाइनल मुकाबले में भारत को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों 180 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- U19 World Cup: भारत की जीत के 5 सुपरस्टार, जिन्होंने दूसरी बार भारत को बनाया चैंपियन!