U19 Women’s T20 World Cup 2025: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने कर लिया है. मलेशिया में खेले गए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवर में महज 82 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में केवल एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
2023 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. अब निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने फिर से चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. तो आइए आपको भारत की इस जीत के 5 सुपरस्टार से मिलवाते हैं.
1. गोंगाड़ी तृषा
भारत की स्टार ऑलराउंडर गोंगाड़ी तृषा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही. त्रिसा ने भारत के लिए 7 मैचों में 76.25 की औसत से 309 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला, जिससे वह अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं. इसके अलावा, उन्होंने सात मैचों में 7 विकेट भी अपने नाम किए.
फाइनल में भी तृषा ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई. उन्होंने तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए तृषा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
3⃣0⃣9⃣ 𝗥𝘂𝗻𝘀!👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
G Trisha put up stellar performances with the bat & emerged as the Leading Run-Getter in the #U19WorldCup! 🔝 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/QprbsHMvdv
2. कमलिनी गुनालन
विकेटकीपर बल्लेबाज कमलिनी गुनालन ने भारत को खिताब जीतने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 35.75 की औसत से 143 रन बनाए. इस दौरान उनकी बेस्ट पारी नाबाद 56 रन रही. फाइनल में भी कमलिनी ने 13 गेंदों पर 8 रन का योगदान दिया.
3. वैष्णवी शर्मा
वैष्णवी शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट हासिल किए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/5 रहा. फाइनल में भी वैष्णवी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट चटकाए.
6⃣ Matches
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
1⃣7⃣ Wickets
A hat-trick to her name as well! 🙌
Congratulations to Vaishnavi Sharma – the Highest Wicket-Taker in the #U19WorldCup! 🔝 #TeamIndia pic.twitter.com/Mb9e7cfFsD
4. आयुषी शुक्ला
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने भी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. आयुषी ने 7 मैचों में 14 विकेट झटके और वह टूर्नामेंट में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजी रही. फाइनल मुकाबले में आयुषी ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
5. परूनिका सिसोदिया
परूनिका सिसोदिया ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए, और उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना था. फाइनल में परूनिका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 are the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Champions 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/hkhiLzuLwj #SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/MuOEENNjx8
ये भी पढ़ें- National Games: आशी चौकसे ने 50M राइफल थ्री पोजीशन में रचा इतिहास, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड