IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के चलते इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास होने वाला है और हो सकता है कि इस बार नई टीम खिताब पर कब्जा जमाती हुई नजर आए. आईपीएल की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस टी20 लीग में आईपीएल के कई सितारे अपना रंग जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीबीएल में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं और आईपीएल में भी ये तीन खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए कमाल करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में.
आईपीएल में दिखेगी मैक्सवेल की धूम
पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार के मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को एक बार फिर से शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने इस बार मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए मैक्सवेल ताबड़तोड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 पारियों में 325 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 54.17 का रहा है. पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में मैक्सवेल से काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि वो पहले भी टीम को फाइनल तक का सफर तय करवा चुके हैं.
122 METRES!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2025
That is monstrous from Glenn Maxwell 🤯 #BBL14 pic.twitter.com/9tc5lJKZtx
स्टोइनिस दिखाएंगे अपना जलवा
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस समय बीबीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बीबीएल में उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने अब तक खेली 11 पारियों में 28.27 की औसत से 311 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में भी 5 लिकेट ले चुके हैं. आईपीएल में इस बार उनको 11 करोड़ की राशि में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. पिछले सीजन में लखनऊ की तरफ से खलेते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. इसी के चलते पंजाब ने उनको बड़ी राशि देकर टीम में शामिल किया है.
टिम डेविड दिलाएगें RCB को खिताब
What a way to bring up 50!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
Tim David is a beast in the Power Surge 🔥#BBL14 pic.twitter.com/QbEehabSn7
बीबीएल में हौबार्ट हरीकेन्स की तरफ से खेलते हुए टिम डेविड इस बार शानदार लय में नजर आ रहे हैं. अब तक खेली 9 पारियों में उनके बल्ले से 254 रन आए हैं और इस दौरान उनका औसत 42.33 का रहा है. आईपीएल 2025 के लिए इस बार आरसीबी की टीम ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और 3 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. पिछले साल मुंबई ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन वो टीम के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. आरसीबी को टिम डेविड से बीबीएल की तरह प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी.
ये भी पढ़िए-तिलक वर्मा के मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, ENG के खिलाफ IND की जीत को सराहा, PCB को ताने मार किया शर्मसार