---Advertisement---

क्रिकेट

BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय

BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई की तरफ से इस साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सामने आने वाला है. इस बार की लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों की भी एंट्री होने वाली है.

BCCI Central Contract 2025
BCCI Central Contract 2025

BCCI Central Contract 2025: टीम इंडिया ने बीते साल में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है. रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को भले ही कुछ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन लिमिटेड ओवर में टीम के लिए युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता है. बीसीसीआई की तरफ से अब किसी भी वक्त सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो सकता है और इस बार कई नए खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल सकती है. पिछले साल फरवरी के महीने में बोर्ड की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया था.

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट

1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को पिछले साल बीसीसीआई के साथ विवाद के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. इस साल उन्होंने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मौजूदा समय में वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले सबसे शानदार बल्लेबाजी नजर आ रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 243 बनाए. बीसीसीआई की तरफ से उनको इसका ईनाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के साथ मिल सकता है.

---Advertisement---

2. नीतीश कुमार रेड्डी

युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के लिए पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से टी20 इंटरनेशनल में भी शानदार छाप छोड़ी है. इस साल उनके इस प्रदर्शन के दम पर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलती हुई दिख रही है.

3. वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती बीते कुछ समय में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में धमाकेदार वापसी करने के बाद उन्होंने वनडे टीम में भी जगह बनाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए 9 विकेट झटके. इसी के चलते इस बार उनकी एंट्री बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में होनी तय मानी जा रही है.

---Advertisement---

4. अभिषेक शर्मा

टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा की एंट्री भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है. टी20 इंटरनेशनल में वो टीम के लिए आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुई आखिरी सीरीज में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा था. भारत के लिए खेलते हुए वो टी20 में 33.43 की औसत से 535 रन बना चुके हैं. 

5. हर्षित राणा

आईपीएल में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया. कम समय में ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भी कर लिया. अभी तक टीम के उनका प्रदर्शन शानदार ही रहा है और अब तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 विकेट झटक चुके हैं. इस बार उनको भी बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी में 218 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली को ICC ने दिया झटका, रैंकिंग में हुआ नुकसान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Cricket Border (16)
क्रिकेट

IPL 2025: राहुल ने तोड़ी दिल्ली की कप्तानी पर चुप्पी

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को नया कप्तान नियुक्त किया. उनके कप्तान बनने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दीं.

View All Shorts