IPL 2025 के समापन के बाद अब सभी की नजरें टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर टिक गई हैं. इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया. गंभीर ने कहा, “इंग्लैंड में 1000 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं होती, वहां 20 विकेट लेना सबसे जरूरी होता है.” साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों और मौसम की भूमिका पर भी जोर दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ मौजूद थे नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने अपनी कप्तानी और टीम की तैयारियों को लेकर बातें साझा कीं. गंभीर ने यह भी कहा कि हर सीरीज में दबाव होता है, लेकिन टीम तैयार है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पिछली असफलताओं को देखते हुए इस दौरे पर सभी की निगाहें होंगी.
ये भी पढ़ें:- India A vs England Lions: करुण, राहुल, ऋतुराज दिखाएंगे जलवा? यहां लाइव देख पाएंगे यह मुकाबला