Virat Kohli Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली 30 जनवरी से खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच रेलवे के खिलाफ होगा. विराट कोहली मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ जुड़ गए. इस बीच डीडीसीए ने उन्हें रणजी मैच में कप्तानी करने का ऑफर रखा, लेकिन वो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की राह पर चलते हुए ठुकरा दिया.
इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम की कप्तानी ठुकरा दी थी. उन्होंने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले थ. अब कोहली ने भी कप्तानी ठुकरा दी है. उन्होंने युवा आयुष बदोनी को कप्तानी में खेलने की इच्छा जताई.
VIRAT KOHLI AFTER 12 LONG YEARS IN DELHI RANJI JERSEY. 🐐 pic.twitter.com/heH0ukhrTQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
कप्तानी को लेकर कोहली ने क्या कहा?
डीडीसीए के एक सूत्र ने कहा, “हमने विराट से पूछा था कि क्या वह रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कप्तानी संभालना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा, ‘आयुष बदोनी को कप्तानी जारी रखने दो, मुझे नेतृत्व नहीं करना है.'”
लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी
Virat Kohli during the fielding practice session at Arun Jaitley stadium today. 🔥#ViratKohli𓃵 #Cricket pic.twitter.com/5gjAUHQUq9
— Akaran.A (@Akaran_1) January 28, 2025
कोहली का यह निर्णय युवा खिलाड़ी के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है और उनकी यह इच्छा है कि अगली पीढ़ी को मौका मिले और वे आगे बढ़ सकें. कोहली ने मंगलवार को दिल्ली के प्रैक्टिस सत्र में भाग लिया. घरेलू क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे कोहली को नेट्स में अपने खेल को सुधारते हुए देखा गया. वे इस मुकाबले के लिए तैयार हो रहे थे.
विराट का फर्स्ट क्लास मैचों में आंकड़े
Virat Kohli In Net At Arun Jetley Stadium, Delhi.👑🤍#ViratKohli #RanjiTrophy @imVkohli pic.twitter.com/JFgiPJZXFU
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) January 28, 2025
इससे पहले दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि की थी कि विराट कोहली रणजी मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल होंगे. विराट का घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना उस समय हुआ है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. रणजी ट्रॉफी के अंतिम दौर के मुकाबले 2 फरवरी को समाप्त होंगे, विराट ने 155 फर्स्ट-क्लास मैचों में 11,479 रन बनाएं हैं, जिनमें उनका औसत 48.23 और स्ट्राइक रेट 55.96 है.
नन्हें फैन और दोस्त से मिले विराट कोहली
Virat Kohli gave an autograph on his friend's son's bat and hugged his old friend
— Kevin (@imkevin149) January 28, 2025
Call him arrogant or whatever you want but everyone who knows Virat Kohli truly knows that he is gem of a person. pic.twitter.com/CoVVC1iARL
विराट कोहली जिस समय नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उस दौरान एक नन्हां फैन वहीं बैठकर विराट कोहली की प्रैक्टिस देख रहा था. जब कोहली अभ्यास के बाद निकले तो वो फैंस से मुलाकात की. इस दौरान विराट कोहली ने नन्हें फैंन के साथ तस्वीरें भी खींचवाई. विराट कोहली काफी समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उतरे हैं. विराट कोहली के पुराने दोस्त ने भी उनसे मुलाकात की. दोनों दोस्त एक दूसरे के गले. इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIRAT KOHLI, THE FAVOURITE FOR ALL ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2025
– Virat Kohli with his young fan, his father has played age group cricket with Virat Kohli. [Vipul Kashyap] pic.twitter.com/7rcveVnFsV
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रणजी मैच से पहले खास तैयारियों में जुटे विराट कोहली, पतले बल्ले से प्रैक्टिस का क्या है राज?
ये भी पढ़ें:- 12 साल बाद Ranji में लौट रहे हैं विराट कोहली, जानें कहां देखे सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग