Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारतीय टीम तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई. इस टूर्नामेंट में रोहित-कोहली की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए एक और ICC टाइटल भारत की झोली में डाल दी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
कहा जा रहा था कि यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपने वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया. वहीं, चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर किंग कोहली और कप्तान रोहित के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली-रोहित की मजेदार बातचीत वायरल
भारतीय टीम ने जैसे ही न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया. मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग अंदाज में जीत का जश्न मनाया. रविंद्र जडेजा ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ गंगनम स्टाइल में डांस किया, तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टंप्स के साथ डांडिया खेलते हुए अपनी खुशी जाहिर की.
इसी बीच ग्राउंड से ही रोहित और कोहली की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई, ये लोग हमें रिटायरमेंट लेने को बोल रहे थे.”
ROHIT SHARMA SAID IT ☠️
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) March 9, 2025
Rohit – "mereko retirement ki bol rahe the bkl, Mkc inki"🤣
Virat -🤣#INDvsNZ #Rohit #INDIAWON #Jadeja #ChampionsTrophy2025 #KLRahul pic.twitter.com/SpeCyWBa0C
This is why i pay my internet bills#INDvsNZ #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/nNn2acgwPE
— fantasy father varu… (@fantasyfather2) March 9, 2025
फाइनल में हिटमैन का तूफानी प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रन ठोकते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले. रोहित ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. हालांकि, विराट कोहली इस फाइनल में बल्ले से कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं, श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही भारत ने एक साल के अंदर दो ICC खिताब अपने कर लिया. इससे पहले, भारतीय टीम ने पिछले साल जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
ये भी पढ़ें- CT 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली Team India हुई मालामाल, हारने पर भी कीवी टीम को मिले इतने करोड़ रुपये