2024 के बाद कहां गायब हो गया Mohammed Siraj का जादू, साल 2024 से ले पाए हैं महज इतने से विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीते काफी महीनों से टेस्ट क्रिकेट में अच्छे नहीं दिख रहे हैं. उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. साल 2024 से उनके प्रदर्शन में गिरावट क्यों हो रही है? इंग्लैंड के दौरे पर उनकी भूमिका कितनी खास होगी आइए जानते हैं.

टेस्ट क्रिकेट को आज भी क्रिकेट में सबसे मुश्किल चुनौती माना जाता है. अगर किसी खिलाड़ी की प्रतिभा का सही आकलन करना हो तो टेस्ट क्रिकेट में उसके प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है. रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजों का अहम योगदान होता है और अगर किसी भी टीम को जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को 20 विकेट झटकने होते हैं. टीम इंडिया का रेड बॉल क्रिकेट में बीते कुछ महीनों से प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह को छोड़ दे तो भारतीय गेंदबाजी काफी बेअसर नजर आई. खासकर से बात करें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तो उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. साल 2024 से टेस्ट क्रिकेट में वो लय में नजर नहीं आ रहे हैं और विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. हर किसी के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि अचानक से उनकी गेंदबाजी की धार कहां गायब हो गई और अब वो बल्लेबाजों के सामने पहले जैसे प्रभावी साबित क्यों नहीं हो पा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उनके प्रदर्शन में कितनी गिरावट हुई है.
कहां खो गया सिराज का जादू?
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 में डेब्यू किया था. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन धीरे धीरे समय के साथ उनकी गेंदबाजी की धार कम होती जा रही है. अपनी डेब्यू सीरीज में उन्होंने 3 मैच खेले थे जिसमें 13 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की पिचों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन साल 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद उनकी गेंदबाजी असरदार नहीं रही है. बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं और वो विकेट लेने में भी नाकाम रहे हैं.
Siraj in the presence of Virat Kohli>>>> pic.twitter.com/fVzCvHPQnr
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@BholisSoul_18) June 24, 2025
साल 2024 से कितने विकेट मिले हैं?
सिराज साल 2024 में जब से साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटे हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए 14 मैच खेले हैं और इस दौरान वो महज 32 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन जब से कोहली ने कप्तानी छोड़ी उसके बाद से ही उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो कुछ खास असरदार साबित नहीं हुए थे. बुमराह को किसी गेंदबाज का साथ न मिल पाना भी टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण उभर के सामने आ रहा है.
Heartbreaking moment 💔
— bhaskar kalita (@Bhaskarkalita77) June 24, 2025
Ben Duckett was on 99 when Yashasvi Jaiswal dropped a catch off Mohammed Siraj’s delivery.
Missed a golden chance to stop the century pic.twitter.com/bKHPNBQix5
सिराज का टेस्ट करियर
साल 2020 से डेब्यू के बाद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 100 विकेट हासिल कर चुके हैं. शुरुआती दौर में शानदार गेंदबाजी के बाद अब उनका इकॉनमी भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नई गेंद के साथ साथ पुरानी गेंद से भी वो कारगर साबित नहीं हो रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी हद तक सिराज से इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. बुमराह को अगर उनका साथ मिल जाता है तो टीम इंडिया इस सीरीज में असरदार साबित हो सकता है. इंग्लैंड में सिराज ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 3.92 का रहा है.
ये भी पढ़िए- क्यों इस खास गेंदबाज की वापसी का इंतजार कर रहा इंग्लैंड? दूसरे मैच से बढ़ाएगा टीम इंडिया की मुश्किलें