WI vs AUS: पैट कमिंस ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, देखें VIDEO
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरे मुकाबले में पैट कमिंस ने अद्भुत कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Pat Cummins: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसे लम्हे बनते हैं, जो सिर्फ स्कोरकार्ड पर आंकड़ा नहीं रहते, वो याद बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही पल देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में, जब पैट कमिंस ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर आंखें कुछ पल को यकीन नहीं कर पाईं. दूसरे दिन का खेल बेहद टक्कर भरा था. गेंदबाज हावी थे, बल्लेबाजों को हर रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था और दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का दिख रहा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसने मैदान का रुख ही पलट दिया.
🤯😳😱 – the world after THAT catch by Pat Cumminspic.twitter.com/nRDI8INifx
---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 4, 2025
कैच जिसने थामा मैच का पलड़ा
वेस्टइंडीज के Keacy Carty क्रीज पर जमे हुए थे. कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एक गुड लेंथ गेंद डाली, जो अंदर की ओर तेजी से कट हुई. बल्लेबाज ने फ्रंट फुट पर आकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया और हवा में ऐसे उठ गया, मानो स्क्वेयर मिडविकेट की खाली जगह में गिरने वाला हो.
पैट कमिंस वहां रुकने वाले नहीं थे
32 वर्षीय कप्तान ने बिजली की रफ्तार से अपनी दाईं ओर दौड़े और जमीन से कुछ ही इंच ऊपर लपकते हुए उन्होंने अपने दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया. ये सिर्फ कैच नहीं था, ये एक पल था जिसने दर्शकों की सांसे रोक दीं. इसके बाद तीसरे अंपायर नितिन मेनन ने कुछ सेकेंड में रिप्ले देखकर आउट की मुहर लगा दी.
WI vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच का हाल
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 253 रन बनाए, जिसमें ब्रैंडन किंग ने 108 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए. पैट कमिंस ने इस बेमिसाल कैच के साथ अपने ओवरों में दबाव बनाए रखा और विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसी. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 12 रन पर दो विकेट गंवा चुका था. ओपनर सैम कॉनस्टास और उस्मान ख्वाजा को जेडन सील्स ने जल्दी पवेलियन लौटा दिया. अभी ऑस्ट्रेलिया 45 रन से आगे है और उनके हाथ में 8 विकेट बाकी हैं.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ‘मैं एक साल से..’, एजबेस्टन में घातक गेंदबाजी के बाद सिराज ने कही दिल की बात