IPL 2025, KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे. इसकी वजह ये हैं कि वो बल्लेबाज जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसलिए राहुल डिलीवरी की तारीख के आधार पर कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
केएल राहुल आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

केएल राहुल का आईपीएल करियर
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके राहुल ने अब तक 132 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 4 शतक और 37 अर्द्धशतकों की मदद से 4683 रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वह अब दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनने की दौड़ में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइज जल्द ही नए कप्तान का ऐलान करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स का स्पेशल कैंप
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली दो मैचों के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा कैंप लगाएगी. इस कैंप में अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में एकत्र होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, दुशमंथा चमीरा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बड़ा अपडेट, KL Rahul नहीं इस स्टार को मिलने वाली है कमान