IPL 2025, Axar Patel: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है.22 मार्च से सभी टीमें मैदान में होंगी. 10 में से 9 टीमें अपने कप्तान का ऐलान कर चुकी हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी खबर आई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अक्षर पटेल को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं केएल राहुल बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 18 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को टीम का कप्तान बनने का ऑफर दिया था, लेकिन राहुल ने साफ कह दिया कि वो एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं.
अक्षर पटेल का IPL में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है?
बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की है. वो पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं. इस बार उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

बतौर खिलाड़ी कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन?
खास बात ये है कि बतौर कप्तान राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, 2018 से 2024 तक 7 में से 6 सीजन में इस स्टार बल्लेबाज ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. जो एक बड़ी बात है. अब तक अपने आईपीएल करियर में राहुल 132 मैचों में 45.47 की औसत से 4683 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 37 फिफ्टी शामिल हैं.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस तरह है
केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, दुशमंथा चमीरा.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं? उन्होंने खुद ही दे दिया जवाब
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से अवॉर्ड सेरेमनी में मंच पर नहीं था PCB का कोई अधिकार