महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले, शेड्यूल हुआ जारी
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया. 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा और उनकी टीम बिना कोई मैच जीते आईसीसी के इस इवेंट से बाहर हो गई. लेकिन अब पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को एक और आईसीसी टूर्नामेंट देखने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 14 मार्च को आईसीसी ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल हुआ जारी
महिला वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में भारत में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिसमें से 6 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, 2 टीमों का चयन महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा. ये क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. मेज़बान पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी शामिल होंगी. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को एक और आईसीसी टूर्नामेंट का आनंद लेने का मौका मिलेगा. महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का पहला मैच 9 अप्रैल को लाहौर में पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि उसी दिन स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच भी मुकाबला होगा.
पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच |
---|---|
9 अप्रैल | पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज |
10 अप्रैल | बांग्लादेश बनाम थाईलैंड |
11 अप्रैल | पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज |
13 अप्रैल | बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड |
14 अप्रैल | पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज |
15 अप्रैल | बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, आयरलैंड बनाम थाईलैंड |
17 अप्रैल | पाकिस्तान बनाम थाईलैंड, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज |
18 अप्रैल | आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड |
19 अप्रैल | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, थाईलैंड बनाम वेस्टइंडीज |
लाहौर में खेले जाएंगे सभी मैच
यह पाकिस्तान में आयोजित होने वाला दूसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा. सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे, क्योंकि 24 अप्रैल तक वहां पीएसएल के मैच नहीं होंगे. पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को रावलपिंडी में होगी. वहीं, भारत इस साल पांचवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा, और 2011 के बाद यह पहली बार होगा जब भारत में महिला वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा. 2016 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत में कोई आईसीसी महिला टूर्नामेंट खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- क्या पंत हैं क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर? वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने बताया सीक्रेट