Women WC 2025 Final IND W vs SA W: भारत और श्रीलंका में आयोजित महिला वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 3 बजे से शुरू होगा. इस बार एक बात तो तय है कि फैंस को महिला विश्व कप का नया चैंपियन मिलने वाला है क्योंकि आज तक के इतिहास में दोनों में से कोई भी टीम एक भी बार वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है. इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार नेटवर्क पर होगा. इसी के साथ अगर आप अपने फोन पर लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार का बेसिक प्लान लेना होगा. तो वहीं अगर आप फ्री में इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव मैच देख सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…