---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की डोमिनेंस के आगे इंग्लैंड भी धराशाई, कंगारुओं को मिली 5वीं जीत

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत का रथ जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की. मैच में एश्ले गार्डनर ने कमाल की शतकीय पारी खेली और 40 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है.

Women World Cup 2025
Women World Cup 2025

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा साफ नजर आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में भी टीम ने बिना किसी परेशानी के 6 विकेट से जीत दर्ज की है. कंगारुओं के लिए ये इस विश्व कप की लगातार चौथी जीत रही तो और टीम का विजय रथ अभी तक कोई भी टीम नहीं रोक पाई है. 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाज एश्ले गार्डनर का तूफानी अंदाज देखने को मिली. उन्होंने 73 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई और नाबाद वापसी लौटीं. 245 रनों के लक्ष्य को टीम ने बिना किसी परेशानी के महज 40.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

---Advertisement---

कंगारुओं के आगे इंग्लैंड भी हुई फेल

ऑस्ट्रेलिया की टीम की महिला क्रिकेट में तूती बोलती है. टीम ने 7 विश्व कप के खिताब 7 बार अपने नाम कर चुकी है. इस बार भी टीम ने अपनी डोमिनेंस जारी रखी है और एक भी मैच नहीं हारा है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए. टैमी ब्यूमोंट के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया तो हीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सदरलैंड ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

---Advertisement---

बल्ले से आया गार्डनर का तूफान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने पहले 3 विकेट महज 24 रनों के स्कोर पर ही गिरा दिए. हालांकि इसके बाद सदरलैंड और गार्डनर की जोड़ी ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया. सदरलैंड 98 रन बनाकर नाबाद लौंटी तो वहीं गार्डनर ने भी नाबाद 104 रन बनाए. गार्डनर को उनके इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़िए- IND vs AUS Weather Report: क्या एडिलेड में भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए मौसम का ताजा अपडेट

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.