Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 अब अपने नॉकआउट दौर की तरफ बढ़ रहा है. 3 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं 2 टीमें इस रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 3 टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि जगह अब सिर्फ एक ही टीम की बची हुई है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं न्यूजीलैंड, भारत और श्रीलंका में बची हुई एक जगह के लिए जंग जारी है. फिलहाल टीम इंडिया इन तीनों में से सबसे मजबूत स्थिति में है क्योंकि टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर नजर आ रहा है और टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला ग्रुप स्टेज मुकाबला करो या मरो का होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूत करेगी. दोनों में से जो भी टीम अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करती है वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…