Beth Mooney: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में विमेंस एशेज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला चल रहा है. इस मैच में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 440 रनों का बड़ा स्कोर बोर्डर लगाया. टीम के लिए बेथ मूनी ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 106 रनों की पारी खेली. टेस्ट में यह उनकी पहली सेंचुरी है, जिसके दम पर मूनी ने इतिहास रच दिया है.
बेथ मूनी महिला क्रिकेट की तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की सिर्फ चौथी महिला क्रिकेटर हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट, तथा साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट के नाम थी.
It's a Beth Mooney Test match century!
— 7Cricket (@7Cricket) February 1, 2025
She becomes the first Australian woman to score a hundred in all three formats of the game 🙌#Ashes pic.twitter.com/VLlIgluWHp
ऐसा करने वालीं ऑस्ट्रेलिया की चौथी क्रिकेटर
वहीं मेंस क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. इनमें शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है.अब इस लिस्ट में बेथ मूनी का नाम भी जुड़ गया है.
Beth Mooney, history maker ✊ pic.twitter.com/g0ZGhn2KFk
— 7Cricket (@7Cricket) February 1, 2025
बेथ मूनी का करियर और रिकॉर्ड
वनडे- 82 मैच, 47.27 की औसत से 2553 रन, 3 शतक, 18 अर्धशतक.
टी20- 109 मैच, 41.21 की औसत से 3215 रन, 2 शतक, 25 अर्धशतक.
टेस्ट- 8 मैचों में पहली सेंचुरी है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एनाबेल सदरलैंड (163 रन) और बेथ मूनी (106 रन) की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 440 रन बनाए थे. इन दोनों ने 154 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. फिर इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 170 रनों पर सिमट गया था. अभी वो दूसरी पारी में 121 रनों पर 7 विकेट खो चुका है और 149 रनों से पीछे है. मैच में कंगारू टीम ने पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: ‘ये मेरा पहला प्यार है’, अंग्रेजों की धुनाई करने के बाद Hardik Pandya ने किसके लिए कही ये बात?