WPL 2025 UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 16वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 9 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे मुंबई की टीम ने 4 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस की इस जीत की हीरो हेली मैथ्यूज रहीं, जिन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले दो विकेट लिए और फिर 68 रनों की तूफानी पारी भी खेली. इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
हेली मैथ्यूज ने पलटा मैच
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट सिर्फ 24 रन के स्कोर पर गिर गया. अमेलिया केर 13 गेंदों में 10 रन बनाकर हेनरी की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने पारी को संभाला और 92 रनों की शानदार साझेदारी की.
नैट साइवर-ब्रंट ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे. हेली मैथ्यूज ने 46 गेंदों में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हेली मैथ्यूज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
Marvelous Matthews 🤩
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2025
For her spell of 2/25 and a match-winning 68(46) in the chase, Hayley Matthews is the Player of the Match 🏅🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/JkJlE423GC#TATAWPL | #UPWvMI | @mipaltan | @MyNameIs_Hayley pic.twitter.com/1Oibz3o4Vr
Back to winning ways 💙#MI go back into the 🔝 2⃣ of the points table and move closer to the playoffs with a commanding win 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/JkJlE423GC #TATAWPL | #UPWvMI | @mipaltan pic.twitter.com/u03fvHTX0h
जॉर्जिया वॉल ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150/9 का स्कोर बनाया था. यूपी के लिए जॉर्जिया वॉल ने 33 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे. उनके अलावा, ग्रेस हैरिस ने 28 रन, जबकि कप्तान दीप्ति शर्मा ने नाबाद 27 रन बनाए. हालांकि, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे मैच में यूपी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.
MI के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा, हेली मैथ्यूज को 2 विकेट, जबकि नैट साइवर-ब्रंट और परूणिका सिसोदिया को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- GG-W vs DC-W: प्लेऑफ की दहलीज पर गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, मैच से पहले जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री की मैदान पर वापसी! संन्यास तोड़कर फिर पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी