WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का लीग चरण खत्म हो गया है. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इतिहास रच दिया. दिल्ली लगातार तीसरी बार WPL के फाइनल में एंट्री करनी वाली पहली टीम बन गई है.
इस सीजन DC ने आठ मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन RCB का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया. अब 13 मार्च को ये तय होगा कि फाइनल में दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस या गुजरात जॉयट्स से होगा.
DC की फाइनल में एंट्री, RCB का टूटा सपना
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आठ में से पांच मैच जीते और 10 अंकों के साथ टॉप पर रही, जिससे उसे सीधा फाइनल का टिकट मिल गया. वहीं, पिछले सीजन का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. स्मृति मंधाना की RCB 8 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते और 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.
अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. जवाब में MI ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी.
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 🎟️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
Delhi Capitals is the first team to enter the #TATAWPL 2025 #Final 💪
They will play against the winner of the #MIvGG #Eliminator ⏳@delhicapitals pic.twitter.com/zcIQmGS53x
एलिमिनेटर में भिड़ेगी MI और GG
हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस (MI) के भी 10 अंक हैं, लेकिन दिल्ली का नेट रनरेट (+0.396) मुंबई (+0.192) से बेहतर रहा, इसलिए MI को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. अगर मुंबई इंडियंस RCB के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती तो वो पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाती और सीधे फाइनल में जगह बना लेती.
MI अब 13 मार्च को गुजरात जायंट्स (GG) से एलिमिनेटर मैच में टकराएगी. गुजरात ने 8 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई है. जो भी टीम एलिमिनेटर जीतेगी, उसकी फाइनल में DC से भिड़ंत होगी.
For her crucial spell of 3/26, Sneh Rana is the Player of the Match in our last league match of this season 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/8qeBt3Pbu7#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/gCtAAowAvn

ये भी पढ़ें- MIW vs RCBW: मुंबई को हराकर स्मृति मंधाना की टीम ने बचाया सम्मान, एलिस पेरी ने गेंद और बल्ले के मचाया तहलका