WPL 2025: इन दिनों जहां पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. वहीं भारत में विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है. 14 फरवरी से शुरू हुए इस सीजन में अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं. 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि यूपी यूपी वारियर्स खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अब बचे हुए 2 स्थान के लिए तीन टीमों गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच जंग है.
सबसे बड़ी मुश्किल पिछले सीजन की चैंपियन आरसीबी के सामने खड़ी हो चुकी है, क्योंकि उसे पिछले चार मैचों में लगातार हार मिली है. वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. ऐसे में सवाल है कि क्या वो अभी भी क्वालीफाई कर सकती है? इसका जवाब है, हां.
Can RCB still make it to the playoffs? Scenarios ⤵️ https://t.co/nwBOYtjXVP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 8, 2025
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है. इस टीम ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन चार लगातार हार ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ये टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है. आरसीबी के पास अभी भी मौका है, नीचे जानिए…
क्या है आखिरी रास्ता?
आरसीबी ने अब तक 6 मैच खेले, पहले 2 में उसे जीत मिली, जबकि आखिरी के 4 मैच हारे हैं. अभी आरसीबी के पास 4 अंक और 0.244 का नेट रन रेट है. अब उसके 2 मैच बाकी हैं. 8 मार्च को उसे यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है, फिर 11 मार्च को मुंबई इंडियंस सामने होगी. आरसीबी को प्लेऑफ में जाना है तो इन दोनों मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी, ताकि नेट रन रेट बेहतर हो सके. अगर आरसीबी इनमें से एक भी मैच हारती है तो उसका सफर खत्म हो जाएगा.
अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा
आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. आरसीबी चाहेगी कि 10 मार्च और 11 मार्च को मुंबई इंडियंस अपने यह दोनों मैच बुरी तरह हार जाए. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस के 8 अंक रह जाएंगे, जबकि आरसीबी अपने 2 मैच जीतकर 8 अंक कर सकती है. मुंबई हारी तो उसका नेट रन रेट खराब होगा, जिसका आरसीबी को फायदा होगा. इस तरह आरसीबी प्लेऑफ में जा सकती है.
अगर मुंबई और आरसीबी के अंक एक से हुए तो क्या होगा?
मान लीजिए अगर मुंबई और आरसीबी दोनों के 8-8 अंक हो जाते हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बनेगी. इस बार भी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें: CT 2025: फाइनल में रोहित-विराट के अलावा ये दिग्गज दिखाएंगे जलवा
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, IND vs NZ Final: ये हैं रोहित शर्मा के 4 मजबूत ‘हथियार’, फाइनल में उड़ाएंगे न्यूजीलैंड के होश?