---Advertisement---

क्रिकेट

WTC Final 2025: टीम इंडिया के बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका, इतने करोड़ का हुआ नुकसान!

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से टीम इंडिया के बाहर होने के चलते इंग्लैंड को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

Team India WTC

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के नहीं होने के कारण लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को करीब 45 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का सामना करना पड़ेगा. यह रिपोर्ट ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र द टाइम्स ने प्रकाशित की है.

इसी साल जून में होने वाले इस फाइनल मुकाबले से भारत के बाहर होने से मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को अपेक्षित वित्तीय लाभ नहीं मिल पाएगा. इससे यह स्पष्ट होता है कि भारतीय क्रिकेट का वर्ल्ड इकनोमी पर कितना ज्यादा प्रभाव है.

---Advertisement---

कैसे बाहर हुई टीम इंडिया?

टीम इंडिया साल 2024 में पूरे साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई थी. हालांकि, घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से मिली हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया. इसी के चलते भारतीय टीम को फाइनल में जगह नहीं मिल पाई.

लॉर्ड्स को टिकट बिक्री में नुकसान

शुरुआत में एमसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें काफी ऊंची रखी थीं, क्योंकि भारतीय प्रशंसकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद थी. लेकिन जब भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया, तो MCC को टिकट की कीमतों में कटौती करनी पड़ी. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में आएं. जिससे नुकसान कम हो.

---Advertisement---

पहले भी हुई है ऐसी समस्याएं

ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. MCC को पहले भी इस तरह की समस्या का सामना कर पड़ रहा है. पिछले साल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में चौथे दिन मात्र 9,000 दर्शक पहुंचे थे, जिसके बाद टिकट के दामों को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं. इस बार WTC फाइनल के टिकटों की कीमतें मूल रूप से तय दर से लगभग 50 पाउंड कम कर दी गई है.

फैंस को लौटाए गए पैसे

MCC ने उन दर्शकों को भी रिफंड दिया है, जिन्होंने पहले अधिक कीमतों पर टिकट खरीदे थे. पहले चार दिनों के लिए टिकटों की अच्छी बिक्री देखी गई थी और इस महीने अतिरिक्त टिकटों की बिक्री भी शुरू होगी. इसके अलावा, पहले तीन कार्यदिवसों के लिए हॉस्पिटैलिटी पैकेज की बिक्री भी अच्छी रही है.

वर्ल्ड क्रिकेटर पर भारतीय टीम का प्रभाव

भारत के फाइनल में न पहुंचने से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है, जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की वर्ल्ड स्तर पर जबरदस्त इकनॉमी पावर को दर्शाता है. हालांकि, MCC ने नुकसान की भरपाई के लिए टिकट कीमतों में कटौती और अन्य रणनीतियों को अपनाया है, लेकिन यह साफ है कि भारतीय टीम की गैर-मौजूदगी से क्रिकेट की व्यावसायिकता पर बड़ा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- CT 2025: क्लोजिंग सेरेमनी विवाद पर अब ICC पर भड़का मेजबान पाकिस्तान, लगा दिए गंभीर आरोप

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryakumar Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने इस खास शख्स को डेडिकेट किया अपना ‘POTM’, मैच से पहले रखी गई थी ये डिमांड

IPL 2025: स्काई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने ये अवॉर्ड एक खास इंसान को डेडिकेट किया है. मैच के बाद खुद सूर्या ने किया इस बात का खुलासा.

View All Shorts