WTC Final 2025: 20 बॉल में भी नहीं खुला खाता, उस्मान ख्वाजा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
WTC WTC Final 2025: उस्मान ख्वाजा की गिनती ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद थी लेकिन वो खाता खोले बिना आउट हो गए. लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 20 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौटे. जाते-जाते उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. आइए जानते हैं उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड बनाया..

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने हैं. प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी कर रही है और उसके तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज करने आए उस्मान ख्वाजा अपना खाता तक नहीं खोल सके और 20 गेंदों का सामने करने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया.
ख्वाजा के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हुआ?
उस्मान ख्वाजा मेंस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे लंबे समय तक शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उन्हें 7वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
लिस्ट में टॉप पर डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया की मेंस टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज की ओर से सबसे लंबे समय तक खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में आउट हो चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर शॉन मार्श (21 गेंद), तीसरे पर सैमी जोन्स (20 गेंद) और चौथे स्थान पर उस्मान ख्वाजा (20 गेंद) शामिल हो गए हैं.
सबसे ज्यादा बॉल खेलने के बाद भी शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर
- डेविड वॉर्नर- (22 गेंद)
- शॉन मार्श- (21 गेंद)
- सैमी जोन्स- (20 गेंद)
- उस्मान ख्वाजा- (20 गेंद)
ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: कगिसो रबाडा का लॉर्ड्स में आया तूफान, ग्रीन-ख्वाजा का हो गया काम तमाम