---Advertisement---

क्रिकेट

यशस्वी ने मुंबई की टीम छोड़ने की सच्चाई बताई, चौंकाने वाली कहानी सामने आई

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का आगामी घरेलू सीज़न में मुंबई को छोड़कर गोवा की टीम के साथ जुड़ना सभी को हैरान कर गया है. लेकिन अपने चौंकाने वाले फैसले पर, अब यशस्वी ने भी चुप्पी तोड़ दी है. यशस्वी ने खुलासा करते हुए साफ किया है कि गोवा की टीम से उन्हें एक ऐसा ऑफर मिला था जिसे वो इनकार नहीं कर पाए. पढ़ें पूरी खबर…

YB Jaiswal

मुंबई क्रिकेट टीम को भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे कामयाब और मजबूत टीम कहा जाता है. एक ऐसी टीम जिसने 42 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता हो उसकी जर्सी पहनकर खेलने का सपना कौन नहीं देखना चाहेगा ? प्लेइंग-11 तो दूर, इस टीम के स्कॉएड में भी जगह बनाना अच्छे-अच्छे क्रिकेटर्स के लिए ख्वाब बराबर है. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने इसी मुंबई टीम को छोड़ गोवा से जुड़ने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है.

यशस्वी के फैसले पर उठे सवाल

बुधवार 2 अप्रैल को ये खबर सामने आई थी कि यशस्वी ने एमसीए से खुद को रिलीज़ करने की अर्जी दी है. इसी खबर के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आईं, कुछ लोगों ने इसे सामान्य फैसला माना तो कुछ ने यशस्वी का धोखा करार दिया. कई ने यहां तक कहा, कि टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद कामयाबी अब यशस्वी के सिर चढ़ गई है.

विवाद बढ़ने पर यशस्वी की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यशस्वी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनके लिए मुंबई की टीम छोड़ना आसान फैसला नहीं था. बल्कि वो सिर्फ एक खास कारण से गोवा टीम के साथ जुड़ रहे हैं. यशस्वी ने बताया कि, ‘यह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन निर्णय था. मैं जो आज हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. मेरी पूरी जिंदगी में मैं एमसीए का ऋणी रहूंगा. गोवा ने मुझे एक नई संभावना दी है और इसने मुझे एक नेतृत्व (कप्तान) की भूमिका दी है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय कर्तव्य पर नहीं हूंगा, तो मैं गोवा के लिए खेलूंगा. यह एक (महत्वपूर्ण) संभावना थी जो मेरे रास्ते में आई और मैंने इसे बस ले लिया.’

---Advertisement---

एमसीए से मिल चुकी है अनुमति

मौजूदा वक्त में यशस्वी टीम इंडिया के सीनियर स्कॉएड के परमानेंट सदस्य बन चुके हैं. उनके मुंबई टीम को छोड़ने की खबर आने के बाद विवाद भी हुआ. फिर भी हैरानी की बात ये है कि एमसीए की तरफ से यशस्वी को रोकने की बिलकुल भी कोशिश नहीं की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी की अर्ज़ी पर तुरंत फैसला लेते हुए उन्हें एमसीए से रिलीव कर दिया गया है. जिससे उनके और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन मैनेजमेंट के बीच दूरियों या नाराज़गी की भी संभावनाओं को बल मिलता नज़र आ रहा है.

ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल के बाद Suryakumar Yadav भी छोड़ेंगे मुंबई का साथ? बोर्ड की तरफ से आया इसका सीधा जवाब

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Tim David
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, पर POTM समेत सारे अवॉर्ड्स ले गया RCB का ये खिलाड़ी

RCB को भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली हो, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है.

View All Shorts