मुंबई क्रिकेट टीम को भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे कामयाब और मजबूत टीम कहा जाता है. एक ऐसी टीम जिसने 42 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता हो उसकी जर्सी पहनकर खेलने का सपना कौन नहीं देखना चाहेगा ? प्लेइंग-11 तो दूर, इस टीम के स्कॉएड में भी जगह बनाना अच्छे-अच्छे क्रिकेटर्स के लिए ख्वाब बराबर है. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने इसी मुंबई टीम को छोड़ गोवा से जुड़ने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है.
Yashasvi Jaiswal is set to quit playing domestic cricket for Mumbai and will turn out for Goa from the next season
Mumbai Cricket Association found it "surprising", but they've issued an NOC
🔗 https://t.co/oacj2QYifx pic.twitter.com/8jgZkeViu1---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 2, 2025
यशस्वी के फैसले पर उठे सवाल
बुधवार 2 अप्रैल को ये खबर सामने आई थी कि यशस्वी ने एमसीए से खुद को रिलीज़ करने की अर्जी दी है. इसी खबर के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आईं, कुछ लोगों ने इसे सामान्य फैसला माना तो कुछ ने यशस्वी का धोखा करार दिया. कई ने यहां तक कहा, कि टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद कामयाबी अब यशस्वी के सिर चढ़ गई है.
विवाद बढ़ने पर यशस्वी की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यशस्वी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनके लिए मुंबई की टीम छोड़ना आसान फैसला नहीं था. बल्कि वो सिर्फ एक खास कारण से गोवा टीम के साथ जुड़ रहे हैं. यशस्वी ने बताया कि, ‘यह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन निर्णय था. मैं जो आज हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. मेरी पूरी जिंदगी में मैं एमसीए का ऋणी रहूंगा. गोवा ने मुझे एक नई संभावना दी है और इसने मुझे एक नेतृत्व (कप्तान) की भूमिका दी है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय कर्तव्य पर नहीं हूंगा, तो मैं गोवा के लिए खेलूंगा. यह एक (महत्वपूर्ण) संभावना थी जो मेरे रास्ते में आई और मैंने इसे बस ले लिया.’
एमसीए से मिल चुकी है अनुमति
मौजूदा वक्त में यशस्वी टीम इंडिया के सीनियर स्कॉएड के परमानेंट सदस्य बन चुके हैं. उनके मुंबई टीम को छोड़ने की खबर आने के बाद विवाद भी हुआ. फिर भी हैरानी की बात ये है कि एमसीए की तरफ से यशस्वी को रोकने की बिलकुल भी कोशिश नहीं की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी की अर्ज़ी पर तुरंत फैसला लेते हुए उन्हें एमसीए से रिलीव कर दिया गया है. जिससे उनके और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन मैनेजमेंट के बीच दूरियों या नाराज़गी की भी संभावनाओं को बल मिलता नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल के बाद Suryakumar Yadav भी छोड़ेंगे मुंबई का साथ? बोर्ड की तरफ से आया इसका सीधा जवाब