ZIM vs SA 1st Test: MI के खिलाड़ी ने बदल दिया 23 साल का इतिहास, अफ्रीका के लिए रचा इतिहास
Corbin Bosch: कॉर्बिन बॉश ने इतिहास रचा है. वो अफ्रीका के लिए घर से बार एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. साल 2002 से चला आ रहा सूखा उन्होंने खत्म कर दिया है.

Corbin Bosch: साउथ अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट टीम टीम विजय रथ पर सवार है. WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियन बनी इस टीम ने अब जिम्बाब्वे को उसी के घर में मात दी है. बुलावायो में खेला गया पहला टेस्ट उसने 328 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले एक खिलाड़ी ने इतिहास रचा. इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया जो पिछले 23 साल में कोई भी अफ्रीका क्रिकेटर नहीं कर सका था. ये कोई और नहीं बल्कि कॉर्बिन बॉश हैं.
कार्बिन बॉश 2002 के बाद अफ्रीका के लिए टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 23 साल का इतिहास बदल दिया है. कॉर्बिन से पहले तीन खिलाड़ी ये कमाल कर चुके थे, लेकिन पिछले 23 साल से कोई भी खिलाड़ी ये चमत्कार नहीं कर सका था. इस सूखे को कार्बिन ने अब खत्म कर दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 100 रन ठोके और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले.
𝑩𝒐𝒔𝒄𝒉’d 'em! 💥💥💥💥💥#WozaNawe #ZIMvSA | Corbin Bosch pic.twitter.com/mUavBbfld6
— MI Cape Town (@MICapeTown) July 1, 2025
सबसे पहले किसने किया था ये कमाल?
जिमी सिंक्लेयर ऐसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका लिए एक ही टेस्ट में शतक लगाया और पांच विकेट भी लिए थे. उन्होंने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में यह कमाल किया था. इसके 10 साल बाद 1910 में ऑब्रे फॉल्कनर ने इस कारनामे को दोहरा था. उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था, लेकिन मैदान जोहानसबर्ग का था.
Corbin Bosch becomes the first South African since Jacques Kallis in 2002 to hit a hundred and take a five-wicket haul in the same men's Test 🙌 pic.twitter.com/jfCVyjJxHD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2025
जैक कैलिस ने दो बार किया ये कमाल
1910 के बाद ये कमाल जैक कैलिस ने किया. उन्होंने 2 बार इसे करके दिखाया. ऐसा करने वाले वो इकलौते अफ्रीकी क्रिकेटर हैं. कैलिस ने सबसे पहले साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के साथ पांच विकेट लिए थे. फिर 3 साल बाद 2002 में पोटचेफस्ट्रूम में भी यही कमाल किया था.
ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी क्रिकेटर बने
जैक कैलिस ने 2002 में यह कमाल किया उसके बाद से कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं दोहरा पाया था. अब कोर्बिन बॉश ने ने विदेशी सरजमीं पर ये काम कर दिखाया है. वो घर के बाद ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी क्रिकेटर बने हैं. पहली पारी में उन्होंने नंबर 8 पर खेलते हुए 124 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 100 रन किए थे. फिर दूसरी पारी में 12 ओवरों में 43 रन देकर 5 शिकार किए.
🚨 HISTORY CREATED BY CORBIN BOSCH 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2025
– Corbin Bosch becomes the first South African player to take Hundred & five-wicket haul in a Test after 23 years. 🤯 pic.twitter.com/kQJbu6QMKz
IPL 2025 मुंबई इंडियंस के लिए कितने मैच खेले थे?
दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश आईपीएल 2025 खेल चुके हैं. वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई ने इस खिलाड़ी को बीच सीजन 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वो तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे. उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला था, जिनमें कार्बिन ने 47 रन बनाए थे और 1 विकेट निकाला था.
Maiden century magic from Corbin Bosch, a powerful statement in his Test journey! 🇿🇦👏
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 30, 2025
Bosch shares his thoughts on bringing up his first-ever century in professional cricket. A knock laced with resilience, character, and undeniable style. 🏏🔥 #WozaNawe pic.twitter.com/Jkf3KAWe4r
कौन हैं कार्बिन बॉश?
कार्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के उभरते सितारे हैं. वो दाएं हाथ से मीडिया पेस बॉलिग के साथ बढ़िया बैटिंग भी करते हैं. वो फ्यूचर के स्टार ऑलराउंडर हैं. 30 साल के कार्बिन ने अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट में 217 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट निकाले हैं. वहीं दो वनडे में 2 विकेट लेने के अलावा 55 रन भी बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल टीम में चुना गया था.