Who is Lhuan-dre Pretorius: अफ्रीका को मिला नया स्टार, डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक, वनडे स्टाइल में उड़ाया गर्दा
Who is Lhuan-dre Pretorius: बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने कमाल किया दिया है. उन्होंने अफ्रीका के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया. आइए जानते हैं इस प्लेयर के बारे में डिटेल से...

Who is Lhuan dre Pretorius: साउथ अफ्रीका के लिए एक 19 साल का खिलाड़ी उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. अपने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में इस खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और महज 112 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 तूफानी छक्के लगाकर ये साबित कर दिया कि वो इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने के इए तैयार हैं. ये वही खिलाड़ी है, जिसे आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नीतीश राणा की जगह अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
हम जिसकी बात कर रहे हैं ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस हैं, जिन्होंने 28 जून 2025 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. डेब्यू की पहली पारी में ही इस युवा ने जिस तरह से बैटिंग की वो देखने लायक था. टेस्ट को उन्होंने वनडे स्टाइल में खेला और हरारे के मैदान पर रनों की बारिश कर डाली. बेखौफ अंदाज में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने शतक पूरा किया और साउथ अफ्रीका को लगे शुरुआती झटकों से उबारा.
नंबर 5 पर बैटिंग करने आए और टीम को मुश्किल से निकाला
साउथ अफ्रीका ने 55 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे. इसके बाद नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बिना देर किए क्रीज पर आंख जमाईं और रन बनाना शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक वो 141 गेंद पर 128 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं उनके साथ इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने भी तूफानी अंदाज दिखाया और 38 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 41 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के के दम पर 51 रन बनाकर आउट हो गए.
🚨 LHUAN DRE PRETORIUS CREATED HISTORY 🚨
– Lhuan Dre Pretorius becomes the youngest South African to score Hundred in Test Cricket History. 🤯 pic.twitter.com/KSATapaEt5---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 28, 2025
61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ग्रीम पोलक का 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पोलक ने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. लुआन ने 19 साल 93 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया है, जबकि ग्रीम पोलक के नाम था, जिन्होंने 19 साल 317 दिन की उम्र में टेस्ट में यह कमाल किया था.
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 19 साल 93 दिन – लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
- 19 साल 317 दिन – ग्रीम पोलक
- 19 साल 331 दिन – ग्रीम पोलक
- 20 साल 145 दिन – टप्पी ओवेन-स्मिथ
- 20 साल 339 दिन – एबी डिविलियर्स
- 20 साल 351 दिन – ग्रीम पोलक
Lhuan-dré Pretorius continues to press on despite the loss of Brevis in this second session 🔥🏏.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 28, 2025
The momentum provided has propelled the innings forward to 171/5 after 40 overs 🇿🇦💪. #WozaNawe pic.twitter.com/YrkisUzsPL
कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan dre Pretorius) की उम्र अभी सिर्फ 20 साल है. वो अफ्रीका टीम के उभरते हुए सितारे हैं. तूफानी बल्लेबाज के लिए मशहूर ये खिलाड़ी बढ़िया विकेटकीपर भी है. टेस्ट में डेब्यू करने से पहले वो घरेलू टी20 क्रिकेट में जलवा दिखा चुके हैं.
कैसा है लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का घरेलू क्रिकेट करियर?
अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 60.62 की औसत से 485 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और एक फिफ्टी है. वहीं लिस्ट ए के 14 मैचों में 2 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 577 रन किए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट के 38 मुकाबलों में 1021 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 टी20 फिफ्टी भी दर्ज हैं.
SA20 में दिखा चुके हैं जलवा
प्रीटोरियस ने SA20 में डेब्यू करते हुए पार्ल रॉयल्स टीम के लिए कमाल किया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 12 पारियों में 166.8 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए. इससे पहले ये खिलालड़ी 2024 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर था.