Cristiano Ronaldo ने खिताबी जीत के बाद दोहराया Virat Kohli का इमोशनल अंदाज, VIDEO वायरल
Cristiano Ronaldo: नेशंस लीग फाइनल में पुर्तगाल की जीत के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावुक हो गए और विराट कोहली की तरह मैदान में घुटनों पर बैठकर सिर झुका लिया. रोनाल्डो की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इससे पहले IPL 2025 में RCB की जीत के बाद विराट भी इसी अंदाज में भावुक होकर नजर आए थे.

आईपीएल 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 जून को अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भावुक हो गए थे और मैदान में घुटनों पर बैठकर सिर नीचे झुका लिया था. अब बिल्कुल ऐसा ही नजारा फुटबॉल के मैदान पर देखने को मिला जब पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी एक खिताबी जीत के बाद अपने जज्बात को रोक नहीं पाए.
I’m crying man no one gaf abt Ronaldo😭 https://t.co/dwl3laDgAd pic.twitter.com/n2dWHNYVbO
---Advertisement---— sazzy (@sazzyLM8) June 8, 2025
नेशंस लीग फाइनल में रोनाल्डो हुए भावुक
नेशंस लीग के फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. चोट के कारण रोनाल्डो शूटआउट का हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन जैसे ही निर्णायक गोल हुआ, वह घुटनों पर बैठ गए और सिर अपनी बाहों में छिपा लिया. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे विराट कोहली के IPL फाइनल वाले पल से जोड़ा.
कोहली की जीत के बाद भावनाओं का विस्फोट
3 जून को जैसे ही RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी, विराट कोहली मैदान में घुटनों के बल बैठ गए थे और सिर झुका लिया था. यह पल खेल प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए बस गया. अब रोनाल्डो की प्रतिक्रिया भी उसी भावना की गहराई को दर्शा रही है.
AAAAARRRRR CEEEEEEE BEEEEEE ❤🏆#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/lp3AwgCVQl
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
रोनाल्डो का गोल और टीम की प्रतिक्रिया
फाइनल मुकाबले में रोनाल्डो ने एक शानदार गोल करके मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल ने जीत दर्ज की. कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने रोनाल्डो की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अनुभव टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ. टीममेट नूनो मेंडेस ने कहा कि रोनाल्डो न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी सभी के लिए प्रेरणा हैं.
ये भी पढ़ें:- ISL 2024-25: मैकलारेन के निर्णायक गोल से मोहन बागान सुपर जायंट ने बेंगलुरु FC को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया
ये भी पढ़ें:- भारत आएंगे Lionel Messi? केरल के खेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी