---Advertisement---

फुटबॉल

ISL 2024-25: मैकलारेन के निर्णायक गोल से मोहन बागान सुपर जायंट ने बेंगलुरु FC को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

जेमी मैकलारेन के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की बदौलत मोहन बागान सुपर जायंट ने बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराकर आईएसएल 2024-25 का खिताब जीत लिया.

ISL

विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में शनिवार की रात खेले गए रोमांचक फाइनल में जेमी मैकलारेन ने अतिरिक्त समय में विजयी गोल कर मोहन बागान सुपर जायंट (MBSG) को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-1 से जीत दिलाई और इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 का खिताब दिलाया. इस जीत के साथ एमबीएसजी ने सीजन का ‘डबल’ पूरा कर लिया- पहले ही वे आईएसएल लीग शील्ड अपने नाम कर चुके थे और अब कप भी जीत लिया है.

मोहन बागान सपर जायंट, मुंबई सिटी एफसी (2020-21) के बाद ऐसे दूसरे क्लब बने हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में दोनों खिताब जीते हैं. खास बात यह रही कि एमबीएसजी ने पूरे घरेलू सीजन में एक भी मैच नहीं हारा.

---Advertisement---

कोलकाता के घरेलू दर्शकों से भरपूर समर्थन के बीच एमबीएसजी ने शानदार शुरुआत की. नौवें मिनट में जेमी मैकलारेन ने बॉक्स के दाईं ओर से जोरदार शॉट लिया, जिसे गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार तरीके से निचले कोने में रोक लिया. खेल में तालमेल शानदार रहा- अनिरुद्ध थापा ने मध्य से आगे बढ़ते हुए 18-यार्ड बॉक्स में प्रवेश किया और बाईं ओर से दाहिने पैर से शॉट मारा, लेकिन बेंगलुरु की डिफेंस ने मौके पर उसे रोक दिया.

---Advertisement---

20वें मिनट के आसपास बेंगलुरु एफसी ने भी हमले तेज किए. अल्बर्टो नोगुएरा ने गेंद को फैलाकर सुनील छेत्री के लिए शानदार क्रॉस दिया, लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. एडगर मेंडेज का हेडर भी गोलकीपर विशाल कैथ ने आसानी से पकड़ लिया. दूसरे हाफ की शुरुआत में, 49वें मिनट में बेंगलुरु को बढ़त मिली-हालांकि यह गोल एमबीएसजी के डिफेंडर अल्बर्टो रोड्रिग्ज के आत्मघाती प्रयास से हुआ. जेसन विलियम्स के शानदार क्रॉस को क्लियर करने की कोशिश में रोड्रिग्ज ने गेंद अपने ही नेट में भेज दी.

हालांकि, एमबीएसजी ने वापसी में देर नहीं लगाई. सात मिनट बाद, सुभाशीष बोस ने हाफ लाइन के पास से गेंद को छीनकर पेनल्टी बॉक्स के बाहर जेसन कमिंग्स को पास दिया. कमिंग्स ने गेंद को नियंत्रण में लेकर जोरदार शॉट मारा, जिसे रोकने के लिए संधू को फुल डाइव लगानी पड़ी. इसके बाद 72वें मिनट में एमबीएसजी को पेनल्टी मिली, जब चिंगलेनसाना सिंह ने हैंडबॉल कर दी. इस मौके पर कमिंग्स ने संयम बरतते हुए गेंद को बाएं निचले कोने में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया.

मैच जैसे ही अतिरिक्त समय में पहुंचा, कोलकाता की टीम ने आक्रामक खेल जारी रखा. कैथ की लंबी गेंद को आशिक कुरुनियान ने मुश्किल कोण से मारने की कोशिश की, पर गोल नहीं कर सके. फिर ग्रेग स्टीवर्ट की पास पर टॉम एल्ड्रेड का हेडर भी लक्ष्य से चूक गया. आखिरकार, 96वें मिनट में निर्णायक क्षण आया- जेमी मैकलारेन ने मौके को भुनाते हुए बेंगलुरु की थकी हुई डिफेंस को छकाया और गुरप्रीत संधू को मात देकर गेंद को सीधे गोल के बीच में पहुंचा दिया. इस गोल ने न सिर्फ मैच का परिणाम तय किया, बल्कि एमबीएसजी के ऐतिहासिक अभियान पर भी मुहर लगा दी.

ये भी पढ़ें:- एशिया कप की मेज़बानी के लिए तैयार भारत, हो गया सबसे बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts