विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में शनिवार की रात खेले गए रोमांचक फाइनल में जेमी मैकलारेन ने अतिरिक्त समय में विजयी गोल कर मोहन बागान सुपर जायंट (MBSG) को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-1 से जीत दिलाई और इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 का खिताब दिलाया. इस जीत के साथ एमबीएसजी ने सीजन का ‘डबल’ पूरा कर लिया- पहले ही वे आईएसएल लीग शील्ड अपने नाम कर चुके थे और अब कप भी जीत लिया है.
मोहन बागान सपर जायंट, मुंबई सिटी एफसी (2020-21) के बाद ऐसे दूसरे क्लब बने हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में दोनों खिताब जीते हैं. खास बात यह रही कि एमबीएसजी ने पूरे घरेलू सीजन में एक भी मैच नहीं हारा.
𝐓𝐇𝐄 𝐌𝐀𝐑𝐈𝐍𝐄𝐑𝐒 𝐒𝐂𝐑𝐈𝐏𝐓 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 𝐖𝐈𝐓𝐇 𝐀𝐍 𝐈𝐒𝐋 𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄! 🛡️🏆#MBSGBFC #ISL #LetsFootball #ISLPlayoffs #ISLFinal #MBSG pic.twitter.com/Kj6VlhjHSc
— Indian Super League (@IndSuperLeague) April 12, 2025
कोलकाता के घरेलू दर्शकों से भरपूर समर्थन के बीच एमबीएसजी ने शानदार शुरुआत की. नौवें मिनट में जेमी मैकलारेन ने बॉक्स के दाईं ओर से जोरदार शॉट लिया, जिसे गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार तरीके से निचले कोने में रोक लिया. खेल में तालमेल शानदार रहा- अनिरुद्ध थापा ने मध्य से आगे बढ़ते हुए 18-यार्ड बॉक्स में प्रवेश किया और बाईं ओर से दाहिने पैर से शॉट मारा, लेकिन बेंगलुरु की डिफेंस ने मौके पर उसे रोक दिया.
20वें मिनट के आसपास बेंगलुरु एफसी ने भी हमले तेज किए. अल्बर्टो नोगुएरा ने गेंद को फैलाकर सुनील छेत्री के लिए शानदार क्रॉस दिया, लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. एडगर मेंडेज का हेडर भी गोलकीपर विशाल कैथ ने आसानी से पकड़ लिया. दूसरे हाफ की शुरुआत में, 49वें मिनट में बेंगलुरु को बढ़त मिली-हालांकि यह गोल एमबीएसजी के डिफेंडर अल्बर्टो रोड्रिग्ज के आत्मघाती प्रयास से हुआ. जेसन विलियम्स के शानदार क्रॉस को क्लियर करने की कोशिश में रोड्रिग्ज ने गेंद अपने ही नेट में भेज दी.
Bow down to the MIGHTY Mariners! 💚❤🙇#MBSGBFC #ISL #LetsFootball #ISLFinal #ISLPlayoffs #MBSG | @mohunbagansg pic.twitter.com/C1eGs7e6ro
— Indian Super League (@IndSuperLeague) April 13, 2025
हालांकि, एमबीएसजी ने वापसी में देर नहीं लगाई. सात मिनट बाद, सुभाशीष बोस ने हाफ लाइन के पास से गेंद को छीनकर पेनल्टी बॉक्स के बाहर जेसन कमिंग्स को पास दिया. कमिंग्स ने गेंद को नियंत्रण में लेकर जोरदार शॉट मारा, जिसे रोकने के लिए संधू को फुल डाइव लगानी पड़ी. इसके बाद 72वें मिनट में एमबीएसजी को पेनल्टी मिली, जब चिंगलेनसाना सिंह ने हैंडबॉल कर दी. इस मौके पर कमिंग्स ने संयम बरतते हुए गेंद को बाएं निचले कोने में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया.
मैच जैसे ही अतिरिक्त समय में पहुंचा, कोलकाता की टीम ने आक्रामक खेल जारी रखा. कैथ की लंबी गेंद को आशिक कुरुनियान ने मुश्किल कोण से मारने की कोशिश की, पर गोल नहीं कर सके. फिर ग्रेग स्टीवर्ट की पास पर टॉम एल्ड्रेड का हेडर भी लक्ष्य से चूक गया. आखिरकार, 96वें मिनट में निर्णायक क्षण आया- जेमी मैकलारेन ने मौके को भुनाते हुए बेंगलुरु की थकी हुई डिफेंस को छकाया और गुरप्रीत संधू को मात देकर गेंद को सीधे गोल के बीच में पहुंचा दिया. इस गोल ने न सिर्फ मैच का परिणाम तय किया, बल्कि एमबीएसजी के ऐतिहासिक अभियान पर भी मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें:- एशिया कप की मेज़बानी के लिए तैयार भारत, हो गया सबसे बड़ा ऐलान