Lionel Messi: भारत में फुटबॉल का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इस बीच भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी और उनकी अर्जेंटीना टीम का भारत में बहुत बड़ा क्रेज है. इस बीच चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. विश्व कप विजेता कप्तान मेसी और उनकी अर्जेंटीना टीम केरल आ रही है. मेसी कुल 14 सालों के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं.
🚨 MESSI IS COMING TO INDIA 🐐 🚨
– Lionel Messi's Argentina will play an exhibition match in Kerala in October 2025. [Sportstar] pic.twitter.com/rByJFTcFak---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
इंडिया आ रहे हैं Lionel Messi
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने नवंबर 2024 में अर्जेंटीना के साथ कोच्चि में 2 दोस्ताना मैच खेलने की घोषणा की थी. एचएसबीसी इंडिया आज भारत में फुटबॉल का प्रमोशन के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक पार्टनर बन गया है. इस पार्टनरशिप के बाद घोषणा की गई की मुकाबले अक्टूबर में खेले जाएंगे.
एचएसबीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘इस पार्टनरशिप के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक इंटरनेशनल प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) और एचएसबीसी ने आज भारत और सिंगापुर के लिए एक साल की नई पार्टनरशिप की है, जो 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण के मैचों से पहले 2025 में प्रतिस्पर्धी सत्र को कवर करेगी.’
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2026: फीफा ने पाकिस्तान समेत 3 देशों को किया बैन, जानें वजह
दोबारा भारत आ रहे हैं मेसी
लियोनेल मेसी पिछली बार साल 2011 में भारत आए थे. उस समय उन्होंने कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड मैच खेला था. साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को 1-0 से जीत मिली थी. Lionel Messi के भारत आने से पूरे फुटबॉल जगत के फैंस की नजर भारत पर होगी. ऐसे में युवा भारतीय फुटबॉलरों को बड़ी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सुनील छेत्री की मैदान पर वापसी! संन्यास तोड़कर फिर पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी